Advertisement

कियारा अडवाणी ने कार्तिक आर्यन के फैंस को किया अट्रैक्ट, एक्टर ने बताई सच्चाई

कियारा अडवाणी नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी ने नेटफ्लिक्स के साथ इंटरव्यू के दौरान यह बात कबूली थी कि उन्होंने स्वीट जेस्चर्स से एक्टर कार्त‍िक के फैंस को अपनी ओर अट्रैक्ट करने की कोशिश कर रही थी। इसी अपर एक्टर ने कहा कि वाकई में कियारा ऐसा कर रही थी। फैंस को चुराने की […]

Advertisement
कियारा अडवाणी ने कार्तिक आर्यन के फैंस को किया अट्रैक्ट, एक्टर ने बताई सच्चाई
  • June 20, 2022 1:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कियारा अडवाणी

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी ने नेटफ्लिक्स के साथ इंटरव्यू के दौरान यह बात कबूली थी कि उन्होंने स्वीट जेस्चर्स से एक्टर कार्त‍िक के फैंस को अपनी ओर अट्रैक्ट करने की कोशिश कर रही थी। इसी अपर एक्टर ने कहा कि वाकई में कियारा ऐसा कर रही थी।

फैंस को चुराने की कोशिश की

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और कार्त‍िक आर्यन की फिल्म भूल भूलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया हैं. साथ ही, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन ताबड़तोड़ कमाई भी कर रही है.

इसी बीच कियारा की एक शरारत भी सबके सामने आई है. जिसमे एक्ट्रेस ने खुद इस बात को स्वीकारा है कि उन्होंने अपने को-स्टार कार्त‍िक के फैंस को चुराने की कोश‍िश की है।

नेटफ्लिक्स का वीडियो देखें: कार्तिक आर्यन

एक्ट्रेस कियारा ने नेटफ्लिक्स के साथ इंटरव्यू में इस बात को स्वीकारा था कि उन्होंने अपने स्वीट जेस्चर्स से कार्तिक के फंसको चुराने की कोशिश की थी. एक्टर कार्तिक ने भी कहा- यह सच है कियारा ने ऐसा वाकई में किया था। यकीन न हो तो नेटफ्लिक्स का वीडियो देखें, जिसमे कियारा ने कॉन्फेशन किया है।

वीडियो में कियारा ने फैन से कहा

इस वीड‍ियो में देखा जा सकता है कियारा कहती हैं- ‘मैं उनके फैंस को कन्वर्ट कर रही हूं. कुछ दिनों पहले मैंने कार्त‍िक के एक फैन को मेरा फैन बनाने की कोश‍िश की. उसके पास काफी फीमेल फैंस हैं जो रोते हुए आती हैं…कार्त‍िक कार्त‍िक…मैं तुमसे बहुत खफा हूं… और कभी कभी, वो ये नोट‍िस नहीं करता क‍ि कौन रो रहा है पर मैं ये देखती हूं.

इसल‍िए मैं इस सिचुएशन का फायदा उठाती हूं. मैं आती हूं और उनसे (फेन) कहती हूं ‘बेटा आओ’. मैं कार्त‍िक को कहती हूं क‍ि वो फैन को गले लगाए. वो बहुत देर से इंतजार कर रही थी. लेकिन कार्त‍िक को यह सब पता भी नहीं चलता. मेरे दिमाग में तो बस यही चलता है क‍ि अब कल वो फैन मेरे लिए फैनपेज खोलेंगी।

कियारा अपना फेन बना रही है

एक्ट्रेस कियारा के इस मजेदार कन्फेशन को कार्त‍िक ने सच बताया. उन्होंने कहा- ‘वो ऐसा बहुत करती है. मैं अपनी फैंस को कियारा से बचाने की बहुत कोश‍िश करता हूं.

लेक‍िन कियारा जान बूझकर मेरे फैंस के सामने ऐसा करती है ताक‍ि वे कियारा को सुनें और सोचें क‍ि वो बहुत ज्यादा स्वीट है. कियारा उन्हें अपना फैन बना रही हैं।

शहजादा फिल्म का लुक लीक हुआ

दोनों के काम की बात करें तो भूल भूलैया 2 के बाद अब एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फिल्म जुग जुग जियो में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. 24 जून को ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है.

वहीं एक्टर कार्त‍िक के पास भी फ्रेडी और शहजादा अपकमिंग मूवीज है. शहजादा फिल्म से कार्त‍िक का लुक पहले ही लीक हो चुका है. अब भूल भूलैया 2 के बाद दोनों अपनी आने वाली फिल्मों में क्या धमाल मचाते हैं ये देखना बेहद दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़ें :

जन्नत ज़ुबैर के साथ रिलेशनशिप पर फैसल ने कही थी ये बात, कहा- मैं सिंगल हूं

फर्रुखाबाद में एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव पर चार युवक दबोचे

 

Advertisement