बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर फिल्मी दुनिया में अपना कदम रखने जा रही है. पिछले कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि जल्द ही खुशी बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. पिछले साल ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि खुशी कपूर साल 2019 में फिल्मी दुनिया में डेब्यू करने वाली हैं. हाल ही में खुशी से जब पूछा गया कि वे पहली फिल्म किसके साथ करने पसंद करेंगीं तो उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के बजाय चंकी पांडे के भतीजे अयान पांडे का नाम लिया.
खुशी कपूर ने बताया कि लोग उनसे पूछते हैं कि वे कब डेब्यू करेंगी लेकिन हकीकत में वे अभी स्कूल गर्ल हैं. इस बारे में उन्होंने ज्यादा विचार किया नहीं है. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि वे अपना डेब्यू शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे और जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी में से किसके साथ डेब्यू करना पसंद करेंगी. इस पर खुशी ने जवाब दिया कि उन्होंने इन तीनों में से सिर्फ अहान का अभिनय देखा है और वे चाहेंगी कि अहान के साथ ही पहली फिल्म करें.
दूसरी ओर जाह्नवी कपूर चाहती हैं कि उनकी बहन खुशी मिजान जाफरी के साथ डेब्यू करें. उन्होंने पहले बताया था कि खुशी करण जौहर की फिल्म के साथ डेब्यू करेंगी. हालांकि खुशी ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया कि उन्होंने पहली फिल्म की तैयारी कर ली है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पिता बोनी कपूर ही अंतिम निर्णय करेंगे कि वे किस एक्टर के साथ पहली फिल्म करेंगी. अगर वो मना करेंगे तो खुशी उन्हें मना लेंगी. जो भी हो जल्द ही कपूर खानदान से एक और एक्ट्रेस की झलक बड़े पर्दे पर देखने को मिलने वाली है.
Janhvi Kapoor Revelation: ईशान खट्टर संग रिलेशनशिप को लेकर जाह्नवी कपूर ने कही ये बड़ बात
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…