Advertisement

खुदा हाफिज 2: फिल्म रिलीज, टिकट बुक करने से पहले जान ले रिव्यू

मुंबई: सीक्‍वल फिल्मों की कड़ी में खुदा हाफिज चैप्‍टर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसके पहले पार्ट में अभिनेत्री नर्गिस का विदेश में अपहरण कर उसे जबरन वेश्‍यावृत्ति में धकेल दिया जाता है। उसे अपनी जान से ज्‍यादा चाहने वाला उसका पति समीर उसे बचाकर वापस भारत लाता है। खुदा हाफिज की कहानी […]

Advertisement
खुदा हाफिज 2: फिल्म रिलीज, टिकट बुक करने से पहले जान ले रिव्यू
  • July 8, 2022 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: सीक्‍वल फिल्मों की कड़ी में खुदा हाफिज चैप्‍टर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसके पहले पार्ट में अभिनेत्री नर्गिस का विदेश में अपहरण कर उसे जबरन वेश्‍यावृत्ति में धकेल दिया जाता है। उसे अपनी जान से ज्‍यादा चाहने वाला उसका पति समीर उसे बचाकर वापस भारत लाता है।

खुदा हाफिज की कहानी

कहानी वहीं से शुरु होती है जहां से खत्म होती है। नर्गिस अपने कड़वे अतीत से निकल नहीं पाती है। वह डिप्रेशन में चली जाती है। समीर उसे खुश रखना चाहता है। उसी दौरान अपने दोस्‍त की पांच साल की अनाथ भतीजी नंदिनी को गोद ले लेता है। धीरे-धीरे न‍र्गिस बच्ची को अपनाने लगती है। खुशियां आई ही थी वही एक दिन स्‍कूल के बाहर नंदिनी का अपहरण हो जाता है। बच्ची के साथ दुष्‍कर्म करने के बाद दरिंदे उसे खेत में फेंक देते हैं। नंदिनी की मौत से समीर की जिंदगी में भूचाल आ जाता है। उसकी मौत के पीछे चंद नाबालिग स्‍कूली छात्र होते हैं। इनमें असली गुनाहगार स्‍थानीय दबंग ठाकुरजी का पोता होता है। समीर कैसे उन्‍हें खोजता है और उन्हें सजा देता है। कहानी इस संदर्भ में है।

फिल्म की कहानी जबरदस्त है। बात करे एक्टिंग की तो दोनों ही कलाकारों ने जबरदस्त अभिनय किया है। फिल्म की कास्ट सेलेक्शन भी गजब है। फिल्म देख आपके आंसू बहने लगेंगे। फिल्म की कहानी इमोशनल है।

खुदा हाफिज चैप्टर-2 का गाना

सॉन्ग ‘आजा वे’ इमोशनल सॉन्ग अग्नि परीक्षा पर आधारित है। गानें में दिल टूटने और प्यार का गम दिखाया गया है। बारिश के साथ दिल छू लेने वाला ट्रैक फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। विशाल मिश्रा ने इस गानें पर अपनी आवाज दी है। साथ ही इसे बेहतरीन तरीके से कम्पोज किया गया है। इस गानें को जी एंटरटेनमेंट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement