मुंबई: अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन से लोगों के दिल को जीतने वाले अभिनेता विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। इस ट्रेलर में अभिनेता का पहली फिल्म की तरह ही धमाकेदार एक्शन देखने को मिल रहा है। निर्माताओं ने ट्रेलर में रोमांस, ड्रामा और एक्शन का जबरदस्त तड़का लगाया है, जो लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। आज यानी बुधवार को इस फिल्म का गाना भी रिलीज हो गया है। गाने को सुनकर लोग इमोशनल हो गए हैं। इस गाने का नाम ‘आजा वे’ है।
ये इमोशनल सॉन्ग अग्नि परीक्षा पर आधारित है। गानें में दिल टूटने और प्यार का गम दिखाया गया है। बारिश के साथ दिल छू लेने वाला ट्रैक फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। विशाल मिश्रा ने इस गानें पर अपनी आवाज दी है। साथ ही इसे बेहतरीन तरीके से कम्पोज किया गया है। इस गानें को जी एंटरटेनमेंट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
अभिनेता की ये फिल्म अब अगले महीने 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। खुदा हाफिज 2 की नई डेट का एलान एक टीजर वीडियो शेयर कर किया था। टीजर वीडियो में अभिनेता विद्युत जामवाल भारी बारिश के बीच एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही वीडियो में कुछ लोग उनके आस-पास लेटे हुए भी नजर आ रहे हैं। टीजर में अभिनेता किसी को फाइट के लिए ललकार रहे हैं।
खुदा हाफिज चैप्टर 2 की नई रिलीज डेट का एलान करते हुए अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर टीजर वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, वो हमेशा अपने परिवार के लिए आखिरी सांस तक लड़ता रहेगा। अब खुदा हाफिज चैप्टर 2, 8 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। इसके अलावा विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्नि परीक्षा 17 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी, लेकिन बाद में फिल्म निर्माताओं ने खुदा हाफिज चैप्टर 2, की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…