नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर प्रवीण डबास से जुड़ी एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. आज सुबह एक्टर के साथ एक हादसा हो गया जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए. 50 साल के प्रवीण डबास का सुबह कार एक्सीडेंट हो गया. इस घटना के बाद एक्टर को मुंबई के बांद्रा स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर आ रही है कि एक्टर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. ये घटना 50 साल के प्रवीण डबास के साथ आज सुबह यानी 21 सितंबर को घटी. फिलहाल एक्टर की हालत गंभीर है. जब से फैन्स को इस हादसे की जानकारी मिली है, सभी उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
प्रवीण डबास को मुंबई के बांद्रा स्थित एक अस्पताल में ICU भर्ती कराया गया है और यहां उनका इलाज चल रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो हादसे के वक्त एक्टर ही कार चला रहे थे. एक्टर के साथ हादसे के दौरान कार में कौन लोग थे और उन्हें चोट लगी है या नहीं इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है, लेकिन एक्टर की जानकारी उनकी पत्नी प्रीति झंगियानी ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.
खबरों में एक्टर की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. प्रवीण के साथ उनकी पत्नी प्रीति झंगियानी भी अस्पताल में हैं. खबरों की मानें तो एक्टर प्रवीण की पत्नी ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, ”मैं और मेरा परिवार इस हादसे के बाद बेहद सदमे में हैं. मेडिकल अपडेट के मुताबिक, उन्हें गंभीर कन्कशन (सिर में चोट लगने के बाद की स्थिति) है. डॉक्टर उनके इलाज में पूरी तरह से लगे हुए हैं. डॉक्टर सीटी स्कैन और अन्य तरह के टेस्ट कर रहे हैं.
प्रवीण की उम्र 50 साल है. 2008 में उन्होंने एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी से शादी की. शादी के बाद उनके दो बच्चे भी हैं. एक्टर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं.प्रवीण और प्रीति की मुलाकात फिल्म ‘विद लव…तुम्हारा’ के सेट पर हुई थी. शूटिंग के दौरान उन्हें प्यार हो गया और बात शादी तक पहुंच गई. इसके बाद दोनों ने स्वेन एंटरटेनमेंट नाम से एक कंपनी भी शुरू की.
Also read…
पहले अंकल, फिर पति, बनी दो बच्चों की मां, जानें इस एक्ट्रेस की दिलचस्प कहानी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर से कुवैत के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे, जो पिछले…
टैक्सी में बैठे शख्स ने कॉलेज छात्रा से किया हस्तमैथुन, वीडियो आया सामने ग्रांट रोड…
कैबिनेट में निर्णय लिया गया कि विद्यालय विशेष शिक्षक संशोधन में अब नियोजित शिक्षक 3…
अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में गुरूवार को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस बीजेपी…
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है. सहारनपुर के एक लड़के की शादी लुधियाना की लड़की…
अजित पवार भी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जता चुके हैं। कुछ महीने पहले एक कार्यक्रम…