मुंबई: मशहूर कॉमेडी शो ‘खिचडी’ एक बार फिर से आपको गुदगुदाने के लिए छोटे पर्दे पर वापसी कर रहा है. खिचड़ी का तीसरा सीजन जल्द ही 14 अप्रैल से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने आ रहा हैं. इस सीजन में सुप्रिया पाठक, अनांग देसाई, राजीव मेहता, वंदना पाठक और जेडी मजीठिया जैसे सितारे दिखाई देंगे. इस बीच लोगों की बेसब्री को बढ़ाते हुए खिचड़ी का पहला प्रोमो रिलीज कर दिया गया है.
जी हां खिचड़ी का पहला प्रोमो सामने आ चुका है. इस 16 सेकेंड के प्रोमो में वंदना पाठक हंसते हुए बहुत ही एक्साइटेड होकर बोलती नजर आ रही हैं कि हम स्टार प्लस पर आ रहे हैं भगवान, इसके तुरंत बाद सुप्रीया पाठक बोलती हुई नजर आ रही हैं कि आप सबको बता देना है और फिर जमनादास मजीठिया बोलते हैं कि किसी को पता नहीं चलेगा.
एक घंटे तक चलने वाले इस शो ‘खिचडी’ का टेलिकास्ट हर शनिवार और रविवार को किया जाएगा. शो के बारे में बात करते हुए, जेडी मजीठिया ने कहा, “नए सीजन में पुरानी खिचड़ी की पूरी टीम है और इसमें बहुत सारे नए पात्र भी हैं. हर एपिसोड में आप रेणुका शहाणे, भक्तियार, देबीना जैसे मशहूर हस्तियों को नए किरदार निभाते हुए देख पाएंगे. हम एक एपिसोड में सुनील ग्रोवर को भी साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में यह एक मल्टी-स्टारर शो हो जाएगा और हम और भी लोगों को इसमें जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा,- ‘मैं मानता हूं कि आईपीएल की वजह से मेरे शो को नए दर्शक मिलेंगे. क्रिकेट और कॉमेडी एक साथ चलते हैं. जब लोग मैच से ब्रेक लेना चाहेंगे या बोर होंगे तो वे कॉमेडी शोज देखना पसंद करते हैं’. उन्होंने बताया कि इस शो में पहले नजर आने वाली पारिख फैमिली में इस बार और भी ज्यादा पागलपन दिखाई देने वाला हैं.
एक बार फिर से हंसी के ठहाके लगाने के लिए हो जाईए तैयार, खिचड़ी सीजन 3 की तारीख का हुआ ऐलान
रेस 3 के सेट पर घायल हुईं जैकलीन फर्नांडिस, स्क्वैश खेलते हुए आंख पर लगी गहरी चोट
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…