मुंबई: माना जाता है कि पिता जिस प्रोफेशन में सफल नहीं होते है, उनके बेटे उस ही प्रोफेशन को बिल्कुल नहीं अपनाना चाहते हैं। भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘सन ऑफ बिहार’ की कहानी भी इसी विषय पर आधारित है। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के पिता ने वकील का किरदार निभाया […]
मुंबई: माना जाता है कि पिता जिस प्रोफेशन में सफल नहीं होते है, उनके बेटे उस ही प्रोफेशन को बिल्कुल नहीं अपनाना चाहते हैं। भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘सन ऑफ बिहार’ की कहानी भी इसी विषय पर आधारित है। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के पिता ने वकील का किरदार निभाया है। वह 25 वर्ष से वकालत कर रहे हैं, लेकिन बीते 15 वर्षों में उन्होंने एक भी केस नहीं जीता है। अपने पिता के इस प्रोफेशन में वकालत की पढ़ाई करने के बाद भी खेसारी लाल इस प्रोफेशन को बिल्कुल अपनाना नहीं चाहता है, लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है कि खेसारी लाल वकील बनकर पूरे बिहार का नाम रोशन करते है और साथ ही उसे सन ऑफ बिहार भी कहा जाता है।
भोजपुरी फिल्म सन ऑफ बिहार के शानदार ट्रेलर में एक्टर ने कहा कि जुल्म चाहे केहू केतना भी छुपा ले, एक दिन सामने आही जाला। अन्याय क कवन भी प्रकार क साथ दहला से अन्याय के बराबर होला। इस जोरदार ट्रेलर के अलगे सीन में साफ दिखाया गया है कि फिल्म के मख्य किरदार के पिता तैयार होकर अदालत जा रहे है तभी उनकी नजर पड़ती है कि उनका बेटा अभी भी सो ही रहा है। तभी पिता उसके ऊपर एक बाल्टी पानी फैंक कर कहते है कि हम नहा धोके तैयार हो गइल बाटी और तू अबही सुतल बाटे। इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद ये काफी लोगों को पसंद आ रहा है.
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव पहली बार फिल्म ‘सन ऑफ बिहार’ में वकील का किरदार निभा रहे हैं। खेसारी लाल यादव का कहना है कि इस तरह के किरदार निभाना ही अपने आप में काफी सम्मान की बात है। इतना ही नहीं एक्टर ने कहा कि इस फिल्म को भव्य स्तर पर बनाने के लिए हमने कोई भी कमी नहीं छोड़ी है। इस दमदार फिल्म की कहानी अपने आप में अलग है और इस फिल्म के गाने भी बेहद अच्छे हैं। अभिनेता से पहले मैं एक सिंगर हूं, इसी कारण मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि कहानी के साथ-साथ फिल्म के सांग्स भी लोगों को काफी पसंद आए।
बिहार: नीतीश सरकार में मंत्री बने रत्नेश सदा, राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर ने दिलाई शपथ