Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Khesari Lal Holi Song : इस भोजपुरी अभिनेत्री संग खेसारी लाल ने लगाए ठुमके, होली से पहले दिखा डांस का रंग

Khesari Lal Holi Song : इस भोजपुरी अभिनेत्री संग खेसारी लाल ने लगाए ठुमके, होली से पहले दिखा डांस का रंग

Khesari Lal Holi Song नई दिल्ली, Khesari Lal Holi Song कुछ ही दिनों बाद होली का त्यौहार आने वाला है. इसी बीच भोजपुरी स्टार खेसारी लाल के कई होली के गाने यूट्यूब पर रिलीज़ किये जा रहे हैं. जहां अब होली का माहौल बनाने वाले इन गानों पर खेसारी लाल खुद भी थिरकते हुए नज़र […]

Advertisement
Khesari Lal Holi Song :
  • February 15, 2022 7:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Khesari Lal Holi Song

नई दिल्ली, Khesari Lal Holi Song कुछ ही दिनों बाद होली का त्यौहार आने वाला है. इसी बीच भोजपुरी स्टार खेसारी लाल के कई होली के गाने यूट्यूब पर रिलीज़ किये जा रहे हैं. जहां अब होली का माहौल बनाने वाले इन गानों पर खेसारी लाल खुद भी थिरकते हुए नज़र आ रहे हैं.

होली के त्यौहार से ठीक पहले ही मेगा सुपर स्टार खेसारी लाल के गानों ने होली का रंग जमाना शुरू कर दिया है. उनके गाने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं. साथ ही उनकी कई रील वीडियो भी इन गानों पर देखी जा सकती है. जिसमें वह भोजपुरी अभिनेत्रियों के साथ थिरकते नज़र आ रहे हैं.

रक्षा गुप्ता और खेसारी ने जमाया रंग

खेसारी लाल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर जो रील शेयर की है उसमें वह अभिनेत्री रक्षा गुप्ता के साथ धमाल डांस करते नज़र आ रहे हैं. जहां रक्षा बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं. वहीं दोनों के कातिलाना मूव्स भी देखने लायक हैं. बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना, ‘देवरा डाले दलानी में’ चल रहा है. जहां दोनों स्टेप से स्टेप मिलाते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में खेसारी लाल और रक्षा काफी सामान्य कपड़ों में भी देखे जा सकते हैं.

अक्षरा सिंह के साथ अगले गाने में आएंगे नज़र

जहां दोनों के इस वीडियो को फैंस जमकर पसन्द कर रहे हैं. अब तक वीडियो पर 61 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही दोनों की जमकर तारीफ भी की जा रही है. बताते चलें कि खेसारी लाल के इंस्टाग्राम पर काफी बड़ी फैन फॉलोविंग है. जहां उनका अगला गाना अक्षरा सिंह के साथ होली पर जल्द ही रिलीज़ होगा. जिसकी अनाउंसमेंट उन्होने अपने सोशल मीडिया से की है. अब उनके चाहने वालों को उनके अगले गाने का इंतज़ार है जो होली में रंग ज़माने वाला है.

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement