Khesari-Akshara Valentine Song नई दिल्ली, Khesari-Akshara Valentine Song भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल लीडिंग स्टार हैं जहां अक्षरा सिंह का भी बहुत नाम है. उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी ये है की आप दोनों को जल्द ही एक साथ उनके नए गाने वैलेंटाइन सांग में देख सकेंगे. पानी-पानी गाने के भोजपुरी वर्ज़न से इंटरनेट […]
नई दिल्ली, Khesari-Akshara Valentine Song भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल लीडिंग स्टार हैं जहां अक्षरा सिंह का भी बहुत नाम है. उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी ये है की आप दोनों को जल्द ही एक साथ उनके नए गाने वैलेंटाइन सांग में देख सकेंगे.
पानी-पानी गाने के भोजपुरी वर्ज़न से इंटरनेट पर धमाल मचाने वाली ये जोड़ी सोशल मीडिया पर मिलियन क्लब में शामिल हो चुकी है. इनके चर्चे बॉलीवुड तक भी देखे जा सकते हैं. अब देखना ये है कि इनका ये नया गाना कितना पसंद किया जाएगा और कितने रिकार्ड्स तोड़ता नज़र आएगा.
फरवरी में आने वाले वैलेंटाइन डे को लेकर युवाओं के बीच काफी एक्ससाइटमेंट देखी जाती है. उसी एक्ससाइटमेंट के बीच भोजपुरी इंडस्ट्री की ये लीड जोड़ी का वैलेंटाइन गाना जल्द ही आने वाला है. इसका टीज़र ‘सारेगामा हम भोजपुरी’ पर रिलीज़ किया जा चुका है. सारेगामा भोजपुरी चैनल के सदस्य बदरीनाथ झा बताते हैं, ‘ये गाना भी काफी हिट साबित होने वाला है. हमें उम्मीद है कि जिस तरह लोगों ने अक्षरा और खेसारी की जोड़ी को पसंद किया उसी तरह इस बार भी लोगों को उनकी केमिस्ट्री पसंद आएगी.’
गाने के टीज़र में हम दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त रोमांस देख सकते हैं. गाने का टीज़र चैनल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. टीज़र में दोनों स्टार्स डांस करते अपने मस्ती और रोमांस वाले अंदाज़ में दिख रहे हैं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर