मुंबई: खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 टीवी के टॉप रैंकिग शो की लिस्ट में शामिल है। स्टंट बेस्ड इस रियलिटी शो ने कुछ ही दिनों में फैंस के दिल में खास जगह बना ली है। शो में पॉपुलर एक्टर्स एक से बढ़कर एक खतरों से जूझते हुए नजर आ रहे हैं। स्टंट के साथ-साथ हर हफ्ते का एलिमिनेशन भी काफी चौंका देता है। खतरों के खिलाड़ी 12 का इस हफ्ते 17वां और 18वां एपिसोड टेलीकास्ट किया गया है। इसके साथ ही एक और कंटेस्टेंट को शो से अलविदा कहना पड़ेगा, लेकिन इस बार का एलिमिनेशन अब तक का सबसे चौंका देने वाला एलिमिनेशन बनने वाला है।
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में सेलेब्स जितना फैंस को मनोरंजन करते हैं, उतना ही शो के होस्ट रोहित शेट्टी भी दर्शकों का मनोरंजन करने में आगे रहते हैं। खतरों के खिलाड़ी में पिछले हफ्ते सृति झा को शो से बाहर जाना पड़ा। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि इस बार शो के सबसे चहेते सितारे को एलिमिनेट किया जा सकता है और वो हैं सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैजू उर्फ फैजल शेख। फैजल शेख अब तक शो में हर स्टंट को बखूबी परफॉर्म करते दिखें है और उन्होंने फैंस को कभी भी निराश नहीं किया है। ऐसे में शो से उनका जाना फैंस के लिए बुरी न्यूज़ है।
खतरों के खिलाड़ी के एक फैन पेज ने शो से इस हफ्ते फैजल शेख के बाहर जाने की जानकारी शेयर की है। बता दें कि फैजल शेख के अलावा रुबीना दिलैक, कनिका मान, मोहित मलिक, तुषार कालिया, राजीव अदतिया, निशांत भट्ट और जन्नत जुबैर शो में बने हुए हैं। एलिमिनेशन की बात करें तो खतरों के खिलाड़ी 14 से सबसे पहले एरिका पैकर्ड एलिमिनेट हुई थीं। उनके बाद अनेरी वजानी, शिवांगी जोशी, चेतना पांडे और सृति झा अब तक शो से एलिमिनेट हो चुकी हैं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…