मुंबई: खतरों के खिलाड़ी शो शुरू हो गया है। शो को हमेशा की तरह इस बार भी रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं। हर साल की तरह इस बार भी रोहित शेट्टी खूब ट्विस्ट और टर्न लेकर आ रहे हैं। इस बार तो रोहित ने सबको चैलेंज किया है। जी हां! रोहित शेट्टी हर बार […]
मुंबई: खतरों के खिलाड़ी शो शुरू हो गया है। शो को हमेशा की तरह इस बार भी रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं। हर साल की तरह इस बार भी रोहित शेट्टी खूब ट्विस्ट और टर्न लेकर आ रहे हैं। इस बार तो रोहित ने सबको चैलेंज किया है। जी हां! रोहित शेट्टी हर बार कंटेस्टेंट को याद दिलाते हैं कि ‘बचकर कहां जाएगा, खतरा कहीं से भी आएगा।’ इस शो में कई बिग बॉस कंटेस्टेंट भी आए हैं और यही वजह है कि हाल ही में बिग बॉस जैसा माहौल शो में नजर आ रहा है। जब सभी कंटेस्टेंट्स एलिमिनेशन स्टंट के लिए एक-दूसरे का नाम लेते हैं। इस दौरान शो में खूब बहस भी हुई। दरअसल, होना ऐसा थाा कि एविक्शन राउंड का सामना करने के लिए प्रतियोगियों को आपस में एलिमिनेशन स्टंट के लिए दावेदारों को चुनना था।
आज के एपिसोड में आपको सभी खिलाड़ियों के बीच बिग बॉस वाइब्स नजर आएगी।सभी एक-दूसरे का नोमिनेशन के लिए नाम लेते हैं। इस दौरान कंटेस्टेंट्स रुबीना दिलैक के खिलाफ हो जाते हैं और उन्हें स्टंट के लिए नॉमिनेट करने लगते हैं। इसके बाद ये लड़ाई शब्दों में काफी बढ़ गई जब रुबीना ने सभी से पूछा कि किस मुद्दे पर वे सब उन्हें नॉमिनेट कर रहे हैं। इसके अलावा वह सभी को इनसिक्योर कहती नजर आएंगी।
शो में मजा तब बढ़ता है जब गुजराती बेन यानी कि अपेक्षा शो में एंटर लेती है। जो शो के होस्ट रोहित शेट्टी की बहुत बड़ी फैन है। अपेक्षा फिर एक्शन गुरू और कनिका मान के साथ क्विज करती नजर आती है। कंटेस्टेंट्स देखते हैं कि अपेक्षा, रोहित को फेवर करती हैं और इस वजह से कनिका को काफी मजेदार सजा मिलती है। आज का एपिसोड सच में बेहद दिलचस्प होगा। अब देखते हैं रुबीना नॉमिनेट होगी या नहीं।
Heart Attack: इतने घंटे जरूर सोएं, आ सकता है हार्ट अटैक
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: यही बनेंगी दयाबेन, मेकर्स ने किया कन्फर्म