नई दिल्ली : रोहित शेट्टी का शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ 15 जुलाई शनिवार को ऑनएयर हो गया और ये शो शुरू होते ही लाइमलाइट में बन गया है। शो में 14 कंटेस्टेंट्स की धमाकेदार एंट्री हुई लेकिन उसी में से पहले हफ्ते में ही एक कंटेस्टेंट शो से बाहर भी हो गया है।
रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी शो को होस्ट कर रहे हैं। कंटेस्टेंट्स अपना साहस और अपनी मेहनत दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बार शो में बहुत कुछ मजेदार देखने को मिलने वाला है। ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के 14 शिव ठाकरे, रूही चतुर्वेदी, रोहिन रॉय, अंजलि आनंद, रैपर डिनो जेम्स, डेजी शाह, रश्मीत कौर, और शीजान खान के बीच से एक कंटेस्टेंट बाहर हो चुका है। बता दें, शो से पहला एलिमिनेशन हो गया है। कुंडली भाग्य की फेम एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी शो में धमाकेदार एंट्री की थी, लेकिन पहले ही हफ्ते में रूही शो से बाहर हो गयी है।
अभिनेत्री रूही चतुर्वेदी शो से एलिमिनेट होने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई है। अंजुम फकीह और रूही चतुर्वेदी ऐसी दो कंटेस्टेंट थी जिन्हें एलिमिनेशन राउंड के लिए चुना गया था। दोनों ने अपना-अपना टास्क भी पूरा किया है. रूही, रोहित और शीजान खान से कार वाला स्टंट हार गयी थी।
जिसके कारण उन्हें एलिमिनेशन राउंड में जाना पड़ा. एलिमिनेशन राउंड में अंजुम और रूही के बीच तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिला। अंजुम और रूही को एलिमिनेशन स्टंट बॉक्स वाला दिया था। उन दोनों की कमर पर तीन ताले बंधे हुए थे और उनकी चाबियाँ ढूंढनी थीं. ख़ास बात तो ये है कि बॉक्स साँपों से भरा हुआ था और प्रतियोगियों को एक दूसरे को स्टंट करते समय देखने की अनुमति नहीं थी। ये टास्क रूही अंजुम से हार गयी और उन्हें शो से बाहर जाना पड़ा।
अंजुम फकीह ने अपना टास्क 12 मिनट में पूरा किया जबकि रूही चतुर्वेदी रोहित शेट्टी की मदद से भी टास्क पूरा नहीं कर पाई. जब टास्क खत्म हुआ तो रूही ने बताया की वह सांप को देखकर बहुत ज्यादा घबरा गयी थी और इसलिए वो ये टास्क हार गयी। जैसे ही रूही शो से बाहर हुई, उसके बाकी कंटेस्टेंट भी काफी डरे हुए हैं।
Kushi Movie: पोस्टर के कारण ट्रोल हो रही सामंथा, यूजर्स ने लगाई क्लास
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…
रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…