मुंबई : आज रात खतरों के खिलाड़ी का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। रुबीना दिलैक, फैज़ल शेख, जन्नत जुबैर , मोहित मालिक और तुषार कालिया टॉप 5 फाइनलिस्ट बने है। इस सीजन की ट्रॉफी कौन जीतेगा ये कहना बहुत मुश्किल है, इन सभी कंटेस्टेंट्स ने शो में एक से बढ़कर एक खतरों का स्टंट किया है।
25 सितंबर यानी आज टीवी के सबसे फेमस शो खतरों के खिलाड़ी 12 का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। आज रात में आखिर पता चल जाएगा कि इस सीजन की ट्रॉफी किसके नाम होगी। उससे पहले शो में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के स्टंट देख लेते। देखेंगे कि कौन किस पर भारी पड़ने वाला है।
खतरों के खिलाड़ी 12 का ग्रैंड फिनाले हो रहा है। जिसमें की रुबीना और जन्नत गेम से आउट हो गए है। लेकिन मोहित, फैसल और तुषार ने स्टंट जीतकर टॉप 3 में अपनी जगह बनाई है। बता दे कि तीनों ही कंटेस्टेंट्स बहुत पावरफुल है. यह कहना अभी बहुत मुश्किल है कि शो की ट्रॉफी कौन जीतेगा।
खतरों के खिलाड़ी 12 का ग्रैंड फिनाले है। तुषार कालिया ने जीता शो की ट्रॉफी। बता दे, तुषार सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक है। इन्होने शुरू लेकर अभी तक दमदार परफॉरमेंस दी है। इनमे सबसे ख़ास बात ये थी कि इन्होने कभी भी कोई स्टंट छोड़ा नहीं। हर स्टंट को वे पूरा करते थे।
बिग बॉस 14 में लेडी बॉस रुबीना दिलैक ने अपनी पर्सनैल्टी से सभी को इंप्रेस किया था. बिग बॉस के घर में रहते हुए सबने एक्ट्रेस का दंबग और फैशनेबल अंदाज देखा था.
लेकिन उस समय ये किसी को पता नहीं था कि वे खतरों के खिलाड़ी में भी अपना बॉस लेडी का रूप दिखाने वाली है. शो में जब भी उन्हें कोई टास्क मिला उन्होंने पूरी शिद्दत से निभाया. एक्ट्रेस आग और पानी खेल कर बता दिया कि उन्हें हल्के में बिलकुल न लिया जाए।
Pakistan Flood:बाढ़ से बेहाल पाकिस्तान, 1600 से ज्यादा मौत, आर्थिक संकट और भुखमरी के हालात
Pakistan’s flood: एंजेलिना जोली को मदद करते देख पाकिस्तानी अभिनेत्री का छलका दर्द
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…