Khatron Ke Khiladi 12 नई दिल्ली: खतरों के खिलाड़ी 12 शो में रोहित शेट्टी हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स के लिए नए चैलेंजेस लेकर आते रहते हैं. यही वजह हैं कि ये शो टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहता है। रुबीना को मिला फियर फंदा कलर्स टीवी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में इस हफ्ते […]
नई दिल्ली: खतरों के खिलाड़ी 12 शो में रोहित शेट्टी हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स के लिए नए चैलेंजेस लेकर आते रहते हैं. यही वजह हैं कि ये शो टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहता है।
कलर्स टीवी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में इस हफ्ते का थीम था ‘रिले’. इस थीम के तहत शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने बताया किया कि स्टंट जीतने वाले कंटेस्टेंट्स को अगला टास्क परफॉर्म करने वाला कंटेस्टेंट को चुनने का मौका दिया जायेगा.
इस थीम की तरह खतरों के खिलाड़ियों की टीम को भी दो भागों में बांटा गया. तुषार कालिया, निशांत भट्ट, चेतना एक टीम में थे तो रुबीना दिलैक, मोहित, फैजू दूसरी टीम में.
सबसे पहला स्टंट रुबीना दिलैक और निशांत भट के बीच हुआ था. उस स्टंट में निशांत भट्ट जीते थे और रुबीना को फियर फंदा मिला था।
निशांत भट्ट के बाद मोहित मालिक और तुषार कालिया के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. इस स्टंट में लगे सी-सॉ पर खड़े होकर उन्हें एक जगह से फ्लैग्स दूसरी जगह लगाने थे.
इस टास्क में मोहित ने काफी शानदार परफॉरमेंस दी. लेकिन तुषार जल्दी करने के चक्कर में गलतियां कर गए और मोहित ने इस मशहूर डांस कोरियोग्राफर को मात देते हुए यह स्टंट जीत लिया. रुबीना की तरह तुषार को भी मिला फियर फंदा।
खतरों के खिलाड़ी 12 शो में अगला फियर फंदा चेतना को मिला. चेतना का मुकाबला फैजु से था. मोहित ने फैजु का नाम लिया। चेतना और फैजु को पानी में टास्क करना था.
इस स्टंट में इन दोनों को एक ग्लास के दरवाजे पर हाथ और पैरों को लॉक करके लटकाया था. इस दरवाजे को पानी में घुमाया जा रहा था और इस हालत में कंटेस्टेंट्स को खुद को अनलॉक करना था.
चेतना पांडे ने 12 मिनट लिया इस स्टंट को पूरा करने में। तो फैजु ने उनसे कम समय में यह टास्क पूरा किया. हालांकि चेतना को फियर फंदा मिला उसके बावजूद भी रोहित शेट्टी ने चेतना की खूब तारीफ की क्योंकि वह 12 मिनट तक पानी में टिकी रही और अपना टास्क पूरा किया.
मृणाल ठाकुर तेलुगु भाषा की ले रही ट्रेनिंग, टीवी सीरियल से आई थी लाइमलाइट में