नई दिल्ली : खतरों के खिलाडी 12 के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. उस वीडियो में देख सकते हैं कि एक स्टंट में कनिका मान का सामना खूंखार Hyena से होता है. रोहित शेट्टी प्रोमो में कह रहे हैं- हाइना हैं . जब ये एक साथ झुंड में आते हैं तो शेर भी भाग जाते हैं.
स्टंट बेस्ड खतरों के खिलाड़ी 12 शो में इस बार खतरों का लेवल बहुत हाई होने वाला है. शो के पहले ही दिन से कंटेस्टेंट्स का मुश्किल स्टंट्स से सामना हो रहा है. लेकिन शो के आने वाले एपिसोड में इतना खतरनाक स्टंट होने वाला है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी।
जी हां, शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है. जिसमें देख सकते हैं कि एक स्टंट में कनिका का सामना खूंखार Hyena से होता है. शो के होस्ट रोहित शेट्टी प्रोमो में कह रहे है कि- हाइना हैं यह जब ये एक झुंड में आते हैं तो शेर भी इन्हें देखकर भाग जाते हैं.
रोहित शेट्टी कनिका से कहते हैं पिंजरे में हाइना उनके साथ में होंगे. ये सुनकर हर कोई दंग रह गया। खूंखार हाइना को देखकर कनिका के आँखों से आंसू निकल आते है। कनिका की चीखें सुनकर हर किसी का दिल कांप जायेगा।
प्रोमो में डॉक्टर्स कनिका का ट्रीटमेंट करते दिख रह हैं. कनिका की हालत को देखकर कई सेलेब्स की आंखों से आंसू निकल जाते हैं. जन्नत जुबैर, राजीव अदातिया और रुबीना दिलैक भी रोते दिखते हैं. तुषार प्रोमो में कह रह हैं- लेग खा गए पूरा. क्या हाइना ने सच में कनिका का पैर खा लिया है. खैर ये तो एपिसोड आने के बाद ही पता चलेगा।
कई यूजर्स कनिका के लिए बहुत ज्यादा परेशान हो रहे हैं और आशा कर रहे हैं कि एक्ट्रेस ठीक हों. खतरों के खिलाड़ी 12 का ये वीडियो हर किसी के दिल को दहला दिया। वीडियो में कंटेस्टेंट्स का सहमा और डरा हुआ चेहरा देखकर आप समझ सकते हैं कि इस बार शो में खतरों का लेवल कितना हाई जाने वाला है.
दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें विदेशी संस्थानों या विश्वविद्यालयों…
जनकपुर ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है और पहले…
पूजा खेडकर मामले से सीख लेते हुए यूपीएससी ने अपनी सभी भर्तियों में अभ्यर्थियों का…
शावोघने ने अदालत में काफी समय तक संघर्ष किया और आज उनके 37 वर्षीय भाई…
अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ क्रूरता के मामले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़…
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…