Advertisement

Khatron Ke Khiladi 12 Grand Finale : कंटेस्टेंट्स अपने डर को हरा के फाइनल में पहुंचे, ट्रॉफी से हैं दूर

Khatron Ke Khiladi 12 Grand Finale नई दिल्ली : आज रात खतरों के खिलाड़ी का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। रुबीना दिलैक, फैज़ल शेख, जन्नत जुबैर , मोहित मालिक और तुषार कालिया टॉप 5 फाइनलिस्ट बने है। इस सीजन की ट्रॉफी कौन जीतेगा ये कहना बहुत मुश्किल है, इन सभी कंटेस्टेंट्स ने शो में एक […]

Advertisement
Khatron Ke Khiladi 12 Grand Finale : कंटेस्टेंट्स अपने डर को हरा के फाइनल में पहुंचे, ट्रॉफी से हैं दूर
  • September 25, 2022 6:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Khatron Ke Khiladi 12 Grand Finale

नई दिल्ली : आज रात खतरों के खिलाड़ी का ग्रैंड फिनाले होने वाला है। रुबीना दिलैक, फैज़ल शेख, जन्नत जुबैर , मोहित मालिक और तुषार कालिया टॉप 5 फाइनलिस्ट बने है।

इस सीजन की ट्रॉफी कौन जीतेगा ये कहना बहुत मुश्किल है, इन सभी कंटेस्टेंट्स ने शो में एक से बढ़कर एक खतरों का स्टंट किया है।

शो का आज होगा ग्रैंड फिनाले

25 सितंबर यानी आज टीवी के सबसे फेमस शो खतरों के खिलाड़ी 12 का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। आज रात में आखिर पता चल जाएगा

कि इस सीजन की ट्रॉफी किसके नाम होगी। उससे पहले शो में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के स्टंट देख लेते। देखेंगे कि कौन किस पर भारी पड़ने वाला है।

फैसल ने स्टंट कर के सबको किया हैरान

मिस्टर फैजू के नाम से फेमस हुए फैसल शेख खतरों के खिलाड़ी 12 के टॉप फाइनलिस्ट में अपनी जगह बना ली हैं. फैसल जब शो में आए थे,

तो उन्हें देख कर लगा नहीं था कि वे शो के फाइनल में जाएंगे. लेकिन फैसल ने शो के हर एपिसोड में एक से बढ़ कर एक स्टंट करके और खुद की साबित किया कि वे किसी से कम नहीं हैं.

फैसल ना सिर्फ डांस अच्छा करते हैं, बल्कि उन्हें तो खतरों से खेलना भी बहुत अच्छे से आता है. फिनाले में जाने के लिये उन्होंने जिस तरह से नारियल के पेड़ पर चढ़ने वाला टास्क किया. वो देख कर हर कोई हैरान हो गया था।

तुषार मजबूत कंटेस्टेंट्स है

कोरियोग्राफर तुषार कालिया खतरों के खिलाड़ी 12 के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स में से एक है। तुषार ने अपने हर स्टंट से ये साबित किया है कि स्टंट कोई भी हो वे बिना करे कभी हार नहीं मानते है.

तुषार अपने इसी अंदाज से आज फिनाले में पहुंचे है। रिपोर्ट्स की माने तो कई लोगों का तो कहना हैं कि तुषार शो जीत गए है। लेकिन ऑफिसियल अनाउंसमेंट जब तक नहीं होती है। तब तक कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी।

रुबीना ने अपनी पर्सनैल्टी से किया इम्प्रेस

बिग बॉस 14 में लेडी बॉस रुबीना दिलैक ने अपनी पर्सनैल्टी से सभी को इंप्रेस किया था. बिग बॉस के घर में रहते हुए सबने एक्ट्रेस का दंबग और फैशनेबल अंदाज देखा था.

लेकिन उस समय ये किसी को पता नहीं था कि वे खतरों के खिलाड़ी में भी अपना बॉस लेडी का रूप दिखाने वाली है. शो में जब भी उन्हें कोई टास्क मिला उन्होंने पूरी शिद्दत से निभाया. एक्ट्रेस आग और पानी खेल कर बता दिया कि उन्हें हल्के में बिलकुल न लिया जाए।

Advertisement