नई दिल्ली : खतरों के खिलाड़ी 12 शो से रविवार को चेतना पांडे एलिमिनेट हो गईं हैं. इस एलिमिनेशन स्टंट में चेतना का मुकाबला रुबीना दिलैक के साथ था. चेतना के शो से बाहर होने से यूजर्स नाखुश है. ऐसे में यूजर्स शो के मेकर्स पर भड़क गए हैं.
खतरों के खिलाड़ी 12 शो से चेतना पांडे एलिमिनेट हो गईं हैं. एलिमिनेशन स्टंट चेतना का आमना-सामना रुबीना दिलैक के साथ था.
इस स्टंट को रुबीना ने पूरा किया तो वहीं दूसरी तरफ चेतना ने स्टंट को बीच में ही छोड़ दिया था. इसी वजह से उन्हें शो से एलिमिनेट होना पड़ा.
टास्क को छोड़ने के बाद भी होस्ट रोहित शेट्टी ने चेतना की तारीफें की. रोहित शेट्टी ने चेतना को बहादुर बताया. लेकिन चेतना के बाहर होने से फैंस काफी नाराज है।
सोशल मीडिया पर स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी 12 के मेकर्स पर यूजर्स भड़क पड़े हैं. यूजर्स ने कहा कि मेकर्स ने रुबीना को फेवर किया है.
एक यूजर ने लिखा, ‘चेतना ने अभी तक हर वाटर टास्क को कम्पलीट किया है. उसने वो वाला टास्क भी किया था जब पानी के ऊपर रोटेटिंग बेड था और आज के टास्क को वे कर नहीं पाई.
क्या ये स्क्रिप्टेड शो है. मेकर्स बस टीआरपी के लिए रुबीना को शो में रखना चाहते थे.’तो दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सिर्फ एक रुबीना के लिए कितनों के साथ गलत करेंगे ये कलर्स टीम वाले?’
खतरों के खिलाड़ी 12 शो में इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स को रेड और येलो टीम्स में बांट दिया था. मोहित मलिक रेड टीम के लीडर बने हुए थे.
उनके टीम में रुबीना दिलैक, फैजल शेक, जन्नत जुबैर और कनिका मान थे. तो येलो टीम के लीडर तुषार कालिया बने थे. उनके साथ राजीव अदातिया, सृति झा, निशांत भट्ट और चेतना पांडे थे.
सभी स्टंट परफॉर्म करने के बाद टीमों के बीच टाय हुआ था. दोनों टीम का स्कोर 30 था. इसी के बाद दोनों टीम में से एक कंटेस्टेंट को एलिमिनेशन टास्क में भेजने के लिए कहा था. मोहित ने रुबीना और तुषार ने चेतना को एलिमिनेशन स्टंट में भेजा था.
कुछ फैंस ने रेड टीम के लीडर मोहित की चॉइस पर सवाल किए है. चेतना की बात करें तो उन्हें ‘प्यार तूने क्या किया’ सीरियल में काम किया है.
इसके अलावा चेतना ने ‘फना’ और ‘क्लास ऑफ 2020’ नाम के शो में भी काम किया था. चेतना, रोहित शेट्टी की फिल्म ‘दिलवाले’ में देखी गई थी. उन्हें रियलिटी शो ‘ऐस ऑफ स्पेस में देखा गया.
तीन साल पहले लखनऊ से नोएडा पहुंचा था श्रीकांत, करोड़ों की संपत्ति का है मालिक
एक दिन में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण, देव नारायण आश्रम में जनकल्याण के लिए किया रुद्राभिषेक
ब्रिटेन में इस वक्त ऐतिहासिक गैंग रेप का मामला काफी सुर्खियों में है। साल 1997…
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीएसएफ पर घुसपैठ का आरोप…
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के पूर्व सांसद और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के विवादित…
Mahakumbh 2025: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बयान…
अजमेर दरगाह पर चल रहे उर्स के दौरान रविवार (5 जनवरी) को रक्षा मंत्री राजनाथ…
Shahbaz Sharif On Kashmir: पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय अपने वादों पर खरा…