Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • खतरों के खिलाड़ी ने मिटाई शिवांगी और जन्नत की दूरियां, खत्म हुई दुश्मनी

खतरों के खिलाड़ी ने मिटाई शिवांगी और जन्नत की दूरियां, खत्म हुई दुश्मनी

मुंबई, टीआरपी लिस्ट में हमेशा की तरह कमाल करने वाले शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग शुरू हो चुकी है. शिवांगी जोशी, सृति झा, रुबीना दिलैक, प्रतीक सहजपाल, कनिका मान समेत तमाम कलाकार इसकी शूटिंग के लिए केपटाउन पहुंचे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले टास्क की शूटिंग पूरी कर ली गई है. वहीं, टास्क के […]

Advertisement
  • June 7, 2022 10:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई, टीआरपी लिस्ट में हमेशा की तरह कमाल करने वाले शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग शुरू हो चुकी है. शिवांगी जोशी, सृति झा, रुबीना दिलैक, प्रतीक सहजपाल, कनिका मान समेत तमाम कलाकार इसकी शूटिंग के लिए केपटाउन पहुंचे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले टास्क की शूटिंग पूरी कर ली गई है. वहीं, टास्क के साथ-साथ कंटेस्टेंट्स केप टाउन एक्स्प्लोर भी कर रहे हैं और वहां से अपनी तस्वीरें साझा कर रहे हैं. हाल ही में, जन्नत ज़ुबैर ने कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसे देखकर उनके फैंस सरप्राइज़ हो गए.

जन्नत ने दिया सरप्राइज़

जन्नत ज़ुबैर ने केप टाउन से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ शिवांगी जोशी नज़र आ रही हैं. तस्वीरों को देख कर तो ऐसा लग रहा है कि जन्नत और शिवांगी में पक्की दोस्ती हो गई है. बता दें, अक्सर ही जन्नत और शिवांगी के कोल्ड वॉर की खबरें आती थी, लेकिन अब लग रहा है परदेस में जाकर दोनों अभिनेत्रियां आपसी रंजिशों को भुलाकर पक्की दोस्त बन गई हैं. फैंस को शिवांगी और जन्नत की ये दोस्ती बहुत पसंद आ रही है. और फैंस दोनों के एडिट्स और वीडियोज़ बना कर सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस समय जन्नत और शिवांगी के शो जीतने की प्रेयर्स की जा रही है.

क्या खतरों के खिलाड़ी से अपनी बहु इमेज तोड़ पाएंगी शिवांगी?

गौरतलब है, बीते सालों ये रिश्ता क्या कहलाता है से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हिना खान ने अपनी बहू वाली इमेज को इस शो में तोड़ दिया था. ऐसे में क्या पता शिवांगी जोशी भी अपनी ऑनस्क्रीन मां के नक्शेकदम पर चलते हुए इस शो से अपनी बहु इमेज को तोड़ें.

 

क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण

Advertisement