नई दिल्ली : रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाडी 12 शुरू हो चुका है. पहले दिन ही शो को फैंस द्वारा बेहद प्यार मिला है। आज शो में एलिमिनेशन स्टंट दिखाया जा रहा है. स्टंट के दौरान अनेरी वजनी के साथ हादसा हुआ.
बता दे कि अनेरी वजनी स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा में थी, शो को अलविदा कह कर उन्होंने खतरों के खिलाडी का हिस्सा बनी। शो के पहले एपिसोड में ही एक्ट्रेस को फियर फंदा मिल गया है। लेकिन फिर भी अनेरी अपने शो में आगे के सफर के लिए काफी उत्सुक है।
उन्होंने (अनेरी वजनी) साउथ अफ्रीका के मौसम के बारे में बताया कि वहां कभी ठण्ड होता है तो कभी शरद होता है। शो में रोहित शेट्टी के साथ काम करना और स्टंट करना दोनों ही काफी मजेदार है।
आज शो में एलिमिनेशन स्टंट चल रहा है। पहला एलिमिनेशन स्टंट श्रीति झा और अनेरी वजानी के बीच हो रहा है। और ये स्टंट श्रीति झा जीत जाती है, दुर्भाग्यवश, स्टंट के दौरान अनेरी वजानी मगरमच्छ को लेकर गिर जाती है. और वो ये स्टंट हार जाती है।
रियलिटी शो के नए प्रोमो वीडियो में फीमेल सेलेब्स बिकिनी पहने बोल्ड अंदाज में दिखाई दे रहा हैं. कनिका मान, चेतना पांडे, और एरिका पैकर्ड का बिकिनी लुक फैंस को अपना दीवाना बना रहा है.
तो वहीं, शो में लड़कों को अपनी मस्कुलर बॉडी और एब्स को फ्लॉन्ट करते देख सकते हैं. शो के प्रोमो में बीच पर फीमेल कंटेस्टेंट्स और बॉयज के बीच टग ऑफ वॉर गेम शुरू होता है. गेम में दोनों ही एक दूसरे को बराबर की टक्कर दे रहे हैं.
नागिन 6: चल रहे है शूटिंग के दौरान सेट पर पंहुचा सांप, तेजस्वी के लिए हुए परेशान
महिला के शव की हुई शिनाख्त, प्रेमी ने की गोली मारकर हत्या
संभल में मंगलवार को करीब 100 साल पुराना कुआं मिला। अब इस कुएं को लेकर…
ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल जारी…
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग को इतने महत्वपूर्ण कानून (चुनाव आचार…
बता दें कि J-35A की गिनती पांचवीं पीढ़ी के सबसे उन्नत फाइटर जेट्स में होती…