मुंबई : टीवी के सबसे पसंदीदा रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें चल रही हैं। अब इस शो को लेकर एक नयी खबर सामने आयी हैं। बता दें इस शो में फैंस के कई पसंदीदा कंटेस्टेंट्स हैं और कहा जा रहा है कि उनमें से एक शिवांगी जोशी शो से एलिमिनेट हो सकती हैं। हालांकि ये सारी खबरें अभी तक कन्फर्म नहीं हुई हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता हैं जैसे सुपरहिट सीरियल में नायरा का किरदार निभाने वाली शिवांगी जोशी लोगों के बीच काफी फेमस हैं। कहा जा रहा है कि अब वह शो से बाहर निकल चुकी हैं। रोहित शेट्टी की होस्टिंग वाले इस स्टंट रिऐलिटी शो से शिवांगी का बाहर होना फैंस के लिए चौंकाने वाली बात हैं। हालांकि अभी तक सारे एलिमिनेशंस के बारे में कुछ नहीं बताया जा रहा है लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक शिवांगी के शो से एलिमिनेट हो चुकी हैं।
हाल ही में रोहिट शेट्टी ने खुद ही शिवांगी को शो का बेस्ट खिलाड़ी बताया था और कहा था कि वह भी इस शो को जीतने की काबिलियत रखती हैं। हालांकि शिवांगी का बाहर जाना उनके फैंस को काफी निराश कर सकता है। इस सीजन के कंटेस्टेंट्स को लेकर भी लोगों के मन में गजब का उत्साह देखा जा रहा है।
खतरों के खिलाड़ी शो से पहले पिछले सीजन में कई बार ऐसा हुआ था कि पॉप्युलर कंटेस्टेंट के एलिमिनेट होने के बाद उन्हें दोबारा चांस दिया गया था। रिऐलिटी शो में यह आम बात है कि कंटेस्टेंट्स को वाइल्ड कार्ट एंट्री कराई जाती है। ऐसे में शिवांगी के बाहर जाने के बाद ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वह वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए शो में वापसी कर सकती हैं।
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…