मुंबई : खतरों के खिलाड़ी के इस सीजन में मेकर्स ने कई बड़े टीवी स्टार्स को लिया है। साथ ही पूरी टीम साउथ अफ्रीका के लिए भी रवाना हो चुकी है। खतरों के खिलाड़ी 12 टीवी शो का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जहां अक्सर कई रियलिटी शो की टीआरपी में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है, लेकिन एक रोहित शेट्टी का स्टंट-आधारित रियलिटी शो है जो हमेशा दर्शकों को बांधे रखता है। खतरों के खिलाड़ी के इस सीजन में भी मेकर्स ने कई बड़े टीवी सेलेब्स को लिया है। बता दें, खतरों के खिलाड़ी-12 में आपको शिवांगी जोशी, सृति झा, रुबीना दिलाइक, मोहित मलिक, जन्नत जुबैर, मिस्टर फैसू, प्रतीक सहजपाल, मुनव्वर फारुकी और अन्य सेलेब्स नजर आने वाले हैं। इसके चलते मुनव्वर फारूकी अपने एक कॉमेडी शो की वजह से बाद में सभी को केपटाउन में जॉइन करेंगे।
शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका के केप टाउन में हो रही है। शो की शूटिंग एक महीने में पूरी होगी। खबरों के अनुसार ‘चैनल ने शिवांगी जोशी और जन्नत जुबैर के अपने स्पॉट बॉयज को साथ ले जाने की गुज़ारिश को ठुकरा दिया है। अभिनेत्रियों ने एक अनुरोध किया था क्योंकि वे आम तौर पर उनके साथ ही जर्नी किया करती हैं। लेकिन बजट कम होने के कारण मेकर्स ने साफ मना कर दिया है।
साथ ही एयरपोर्ट पर कुछ सेलेब्स बातचीत कर रहे थे कि उनके लिए लक्जरी एयरलाइन के बजाय इथियोपियन एयरलाइंस को चुना गया है। लेकिन अच्छी बात यह है कि इसकी केप टाउन के लिए सीधी उड़ान है इसलिए अन्य कोई ट्रैवल की आवश्यकता नहीं है।
आपको बताते चलें चैनल ने कंटेस्टेंट्स के लिए फुल टाइम क्रू नियुक्त किया है।स्टंट स्टाफ के अलावा, मेकअप, मेडिकल हेल्प आदि के लिए अलग लोग हैं। रोहित शेट्टी कंटेस्टेंट्स की सेफ्टी को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। इसीलिए खतरों के खिलाड़ी 12 लोकेशन, स्टंट, कंटेस्टेंट के ठहरने, खाने आदि की लागत को देखते हुए ये काफी महंगा शो है। यही कारण है कि शो को काफी टीआरपी भी मिलती है।
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…