मुंबई: DID Super Mom के अलावा बीते दिन ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का भी फिनाले था, जिसमें इस सीजन की ट्रॉफी कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने अपने नाम की है। ट्रॉफी के अलावा उन्हें 20 लाख रुपए कैश और एक ब्रांड न्यू कार गिफ्ट में मिली है। शो में तुषार का बेहद करीबी मुकाबला फैजल शेख […]
मुंबई: DID Super Mom के अलावा बीते दिन ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ का भी फिनाले था, जिसमें इस सीजन की ट्रॉफी कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने अपने नाम की है। ट्रॉफी के अलावा उन्हें 20 लाख रुपए कैश और एक ब्रांड न्यू कार गिफ्ट में मिली है। शो में तुषार का बेहद करीबी मुकाबला फैजल शेख और मोहित मलिक के साथ हुआ था।
शो में तुषार हमेशा बड़ी फुर्ती से टास्क को पूरा करते थे और यही कारण था कि शो में उन्होंने जीत हासिल की। शो जीतने के बाद तुषार ने सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा की। इस फोटो में वो ट्रॉफी को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। शो की ट्रॉफी जीतने के बाद तुषार ने दर्शकों का शुक्रिया किया। आपको बता दें तुषार के जीतने की उम्मीद जनता को पहले से थी।
शो के फिनाले के मौके पर खतरों के खिलाड़ी में रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े, वरुण शर्मा, संजय मिश्रा, सिद्धार्थ जाधव और जॉनी लीवर स्पेशल गेस्ट के रूप में पहुंचे थे। आपको बता दें, ये सभी एक्टर्स रोहित की अपकमिंग फिल्म ‘सर्कस’ में एक साथ नजर आने हैं। फैंस इस फिल्म के लिए बेहद उत्सुक हैं।
तुषार की बात करें तो उनकी उम्र 36 साल हैं। तुषार एक एक मॉडल, कोरियोग्राफर, डांसर और स्टेज डायरेक्टर हैं। तुषार डांस के लिए जाने जाते हैं और कई डांस रिएलिटी शोज को जज भी कर चुके हैं। इसके अलावा वो इंडियाज गॉट टैलेंट के छठे और सातवें सीजन में स्टेज डायरेक्टर के तौर पर भी नजर आए थे। तुषार ने अब तक कई फिल्मों में डांस कोरियोग्राफ किया है, जैसे ‘वॉर’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, ‘ओके जानू’, ‘धड़क’, ‘द जोया फैक्टर’, ‘जंगली’, ‘हेट स्टोरी 4’, आदि।
‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका