September 23, 2024
  • होम
  • खतरों के खिलाडी 12 : खतरों से लड़ती दिखी कनिका, के मेडल' किया अपने नाम

खतरों के खिलाडी 12 : खतरों से लड़ती दिखी कनिका, के मेडल' किया अपने नाम

  • WRITTEN BY: Ayushi Dhyani
  • LAST UPDATED : August 15, 2022, 5:17 pm IST

मुंबई: खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 के 14 अगस्त का एपिसोड ‘के मेडल’ के नाम रहा। शो के सभी कंटेस्टेंट्स इस मेडल के पीछे जद्दोजहद करते हुए नजर आए। शो की शुरुआत मस्ती-मजाक और गानों के साथ हुई। फिर होस्ट रोहित शेट्टी ने ‘के मेडल’ के बारे में बताया, जिसे सुन कंटेस्टेंट्स में इसे जीतने की होड़ मच गई क्योंकि मेडल जीतने वाला कभी भी, कोई भी टास्क करने से मना कर सकता है, चाहे वो एलिमिनेशन टास्क ही क्यों न हो।

के मेडल’ जीतने के लिए खिलाड़ियों को आपस में मुकाबला करना था, जिसके लिए सबसे पहले तुषार कालिया और मोहित मलिक गए। दोनों को ट्रकों के बीच बंधी रस्सी पर चलकर टास्क पूरा करना था। इस टास्क को पहले तुषार ने किया, लेकिन वे इसे पूरा नहीं कर पाए। जब मोहित की बारी आई तो उन्होंने तुषार से अच्छा परफॉर्म करते हुए स्टंट पूरा किया और जीत गए। इसके बाद खतरों के खिलाड़ी में रुबीना दिलैक के सपने का मजेदार ट्विस्ट भी देखने को मिला।

के मेडल’ के अगले स्टंट को जोड़ियों में परफॉर्म करना था। इस टास्क में कंटेस्टेंट्स को बॉक्स में रखे नींबू और मिर्च से लड़ी बनानी थी, लेकिन ट्विस्ट ये था कि बॉक्स जानवरों से भरे होंगे। इस टास्क को करने के लिए सबसे पहले सृति झा और राजीव अदातिया की जोड़ी गई, दोनों ने टास्क को कंप्लीट भी किया। इनके बाद निशांत भट्ट और कनिका मान गए, इन्होंने टास्क को ज्यादा अच्छे से पूरा किया और जीत गए।

मेडल का फाइनल राउंड

‘के मेडल’ जीतने के लिए फाइनल राउंड में मोहित मलिक, निशांत भट्ट और कनिका मान को मुकाबला करना था। इस स्टंट में कंटेस्टेंट्स को कार को रिवर्स में चलाना था और वो भी रोड पर लगे स्टिंग्स को बिना गिराए हुए। मोहित ने इस टास्क को काफी अच्छे से परफॉर्म किया। उनके बाद कनिका गईं और उन्होंने भी बेहतरीन परफॉरमेंस दी। लास्ट में निशांत गए और उन्होंने भी टास्क को पूरा किया, फिर ये मेडल कनिका ने अपने नाम किया।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

राहुल को योगी ने याद दिलाई नानी, भरी सभा में बोल दी ऐसी बात गुस्से से तिलमिला उठेंगे कांग्रेसी
ये है भारतीय वायु सेना की सबसे खतरनाक स्पेशल फ़ोर्स, नाम सुनते ही थर-थर कांपते हैं दुश्मन
PM मोदी ने 45वें फिडे शतरंज ओलंपियाड में भारत की जीत पर दी बधाई, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान से हुई तबाही
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने ऐसे लगाए ठुमके, मच गया बवाल और चले जूते-चप्पल
आज चमकेगी इन 4 राशियों की किस्मत, दूर होंगी सारी बाधा, होगी धन-धान्य की प्राप्ति
हिन्दुओं का धर्म भ्रष्ट करना किसकी साजिश? तिरुपति मंदिर के प्रसाद में कहां से आई गाय की चर्बी, SIT करेगी जांच
सुल्तानपुर डकैती कांड में STF ने अनुज सिंह को एनकाउंटर में मारा, मंगेश यादव के मरने पर अखिलेश ने मचाया था हाय तौबा