Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Khandaani Shafakhana Song Saans Toh Le Le Released, Watch Video: बादशाह की आवाज में सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदानी शफाखाना का गाना सांस तो ले ले रिलीज

Khandaani Shafakhana Song Saans Toh Le Le Released, Watch Video: बादशाह की आवाज में सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदानी शफाखाना का गाना सांस तो ले ले रिलीज

Khandaani Shafakhana Song Saans Toh Le Le Released, Watch Video: खानदानी शफाखाना का गाना सांस तो ले ले रिलीज हो गया है. इस गाने में बादशाद ने अपनी आवाज दी है वहीं गाना सोनाक्षी सिन्हा पर फिल्माया गया है. खानदानी शफाखाना 2 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Khandaani Shafakhana Song Saans Toh Le Le
  • July 29, 2019 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोनाक्षी सिन्हा, बादशाह और वरुण शर्मा की फिल्म खानदानी शफाखाना 2 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का गाना सांस तो ले ले रिलीज हो गया है. गाना रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. गाने में बादशाह के अलावा रिको ने अपनी आवाज दी है. वहीं गाने के लीरिक्स भी बादशाह के ही है. फिल्म में बादशाह कई गाने में अपनी आवाज दे रहे हैं. वहीं इस फिल्म से बादशाह बॉलीवुड इंडस्ट्री में बतौर एक्टर कदम भी रख रहे हैं.     

सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदानी शफाखाना की कहानी पंजाबी बैकग्राउंड पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन शिल्पी दासगुप्ता ने किया है वहीं टीसीरीज ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म के दो ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं और दोनों ही ट्रेलर में कॉमेडी के साथ सस्पेंस भी देखने को मिला. फिल्म के गानों के अलावा कई डायलॉग प्रोमो भी रिलीज हो चुके हैं जो कि दर्शकों को काफी पसंद आ रहे हैं. 

सोनाक्षी सिन्हा फिल्म में बेबी बेदी का किरदार निभा रही हैं जो कि एक सेक्सोलॉजिस्ट का रोल प्ले कर रही हैं. बेबी विरासत में मिले सेक्स क्लिनिक को चलाती नजर आएंगी. फिल्म में वरुण शर्मा, सोनाक्षी के भाई का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म से रैपर बादशाह एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में अन्नू कपूर भी नजर आएंगे.

खानदानी शफाखाना के साथ बॉक्स ऑफिस पर परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म जबरिया जोड़ी रिलीज होने जा रही थी लेकिन आखिरी समय में फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया. अब खानदानी शफाखाना अकेले ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है वहीं जबरिया जोड़ी 9 अगस्त को रिलीज होगी. 

Khandaani Shafakhana Dialogue Promo : खानदानी शफाखाना से सोनाक्षी सिन्हा के ये मजेदार डायलॉग्स सुन हंसते-हंसते लोट पोट हो जाएंगे आप 

Sonakshi Sinha Khandaani Shafakhana Controversy: फिल्म खानदानी शफाखाना रिलीज से पहले विवादों में फंसी, सेक्सोलॉजिस्ट ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग

Tags

Advertisement