Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Khandaani Shafakhana Movie Trailer: फिल्म खानदानी शफाखाना ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया सोनाक्षी सिन्हा का ये मजेदार वीडियो

Khandaani Shafakhana Movie Trailer: फिल्म खानदानी शफाखाना ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया सोनाक्षी सिन्हा का ये मजेदार वीडियो

Khandaani Shafakhana Movie Trailer: बॉलीवुड एक्ट्रेस  सोनाक्षी सिन्हा, वरुण शर्मा और रैपर बादशाह की फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है.  फिल्म खानदानी शफाखाना के ट्रेलऱ रिलीज के पहले सोनाक्षी सिन्हा एक मजेदाऱ वीडियो सामने आया था. सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदारी शफाखाना अगले महीने 26 जुलाई 2019 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है.

Advertisement
onakshi sinha varun sharma singer badshah film khandaani shafakhana trailer release soon
  • June 21, 2019 3:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस  सोनाक्षी सिन्हा, वरुण शर्मा और रैपर बादशाह की फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ का ट्रेलर कुछ ही समय में रिलीज हो चुका है.  फिल्म खानदानी शफाखाना के ट्रेलऱ रिलीज के पहले एक मजेदाऱ वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा का मस्ती भरा अंदाज देखने को मिल रहा है. इस वीडियो के साथ ही ट्रेलर रिलीज का रिमाइंड कराया गया था. इससे पहले गुरुवार को भी फिल्म खानदानी शफाखाना का पोस्टर जारी किया गया था. बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदारी शफाखाना अगले महीने 26 जुलाई 2019 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रही है.

दरअसल,  सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर कुछ देर पहले ही एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा फिल्म के सेट पर मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा डॉक्टर वाली व्हाइट कोट पहने एक जूस निकालने वाली मशीन चलाती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान सोनाक्षी के चेहरे पर एक्सप्रेशन देख आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. इस चंद सेकेंड को वीडियो को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने फिल्म खानदानी शफाखाना के ट्रेलर को लेकर अपनी एक्साइटमेंट को दिखाया है.

https://twitter.com/sonakshisinha/status/1141982706621767682

 

वहीं फिल्म खानदानी शफाखाना की कहानी की बात करें तो फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदानी शफाखान लोगों को हंसाने के साथ-साथ एक मैसेज देती भी दिखेगी. ‘खानदानी शफाखाना’ में अन्नू कपूर एक डॉक्टर के रोल में नजर आएंगे जो लोगो सेक्स संबंधित कमजोरी का इलाज करते दिखेंगे.

वहीं फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा अन्नू कपूर के असिस्टेंट के रोल में दिखेंगी. खानदानी शफाखाना को सुभाष गई की स्टूडेंट शिल्पी दासगुप्ता निर्देशित करेंगी. खानदानी शफाखाना शिल्पी दासगुप्ता डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म होगी.बाल

https://twitter.com/sonakshisinha/status/1141982706621767682

Khandaani Shafakhana Movie Trailer Poster: सोनाक्षी सिन्हा के खानदानी शफाखाना के नए पोस्टर में सहमे दिखे रैपर बादशाह तो मुंह छिपाए नजर आए वरुण शर्मा

Khandaani Shafakhana Movie Trailer Poster: खानदानी शफाखाना ट्रेलर रिलीज से पहले पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा की सेक्स क्लिनिक में मुंह छुपाए नजर आए बादशाह वरुण शर्मा

Tags

Advertisement