Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Khandaani Shafakhana Movie Trailer Poster: खानदानी शफाखाना ट्रेलर रिलीज से पहले पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा की सेक्स क्लिनिक में मुंह छुपाए नजर आए बादशाह – वरुण शर्मा

Khandaani Shafakhana Movie Trailer Poster: खानदानी शफाखाना ट्रेलर रिलीज से पहले पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा की सेक्स क्लिनिक में मुंह छुपाए नजर आए बादशाह – वरुण शर्मा

Khandaani Shafakhana Movie Trailer Poster: सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदानी शफाखाना का फर्स्ट पोस्टर रिलीज हुआ है. सोनाक्षी की इस फिल्म का पूरा नाम है 'खानदानी शफाखाना - सेक्स क्लीनिक' है . फिल्म 'खानदानी शफाखाना' में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा वरुण शर्मा, अन्नू कपूर, कुलभूषण खरबंदा, नादिरा बब्बर और रैपर बादशाह भी मुख्य रोल में नजर आएंगे.

Advertisement
Sonakshi Sinha, Varun Sharma and singer Badshah film Khandaani Shafakhana First look poster released
  • June 19, 2019 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही फिल्म अपनी नई फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ में नजर आने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी इस फिल्म की ऑफिशियल अलाउंसमेंट की थी. अब सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदानी शफाखाना का फर्स्ट पोस्टर भी जारी किया जा चुका है. सोनाक्षी की इस अपकमिंग फिल्म का पूरा नाम है ‘खानदानी शफाखाना – सेक्स क्लीनिक’ . फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा वरुण शर्मा, अन्नू कपूर, कुलभूषण खरबंदा, नादिरा बब्बर और रैपर बादशाह भी लीड रोल में नजर आएंगे. ‘खानदानी शफाखाना’ का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है, जबकि फिल्म अगले महीने 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.

दरअसल, फुकरे फेम वरुण शर्मा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट पोस्टर शेयर किया है. फिल्म खानदानी शफाखाना के इस पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा एक बड़े से टेबल के सामने खड़ी नजर आ रही हैं. वहीं सोनाक्षी के पीछे वरुण शर्मा, रैपर बादशाह समेत फिल्म के सभी लीड कास्ट अपनी मुंह छुपाए खड़ा नजर आ रहा हैं. पोस्टर में जहां वरुण शर्मा न्यूज पेपर से अपना मुंह छिपाए दिख रहे हैं वहीं बादशाह मैगजीन के पीछे मुंह छिपाते हुए नजर आ रहे हैं. 

https://www.instagram.com/p/By44GOABzcC/

बता दें फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ में अन्नू कपूर एक डॉक्टर का किरदार निभाते नजर आएंगे जो लोगो की कमजोरी का इलाज करेंगे. वहीं फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा अन्नू कपूर को असिस्ट करती दिखेंगी. इस फिल्म को सुभाष गई की स्टूडेंट शिल्पी दासगुप्ता निर्देशित करेंगी. यह फिल्म उनके डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म होगी.

Sonakshi Sinha In Paralympian Deepa Malik Biopic: पैरालंपिक सिल्वर मेडलिस्ट दीपा मलिक की बायोपिक में नजर आ सकती हैं सोनाक्षी सिन्हा!

Sonakshi Sinha Anu Kapoor Film Khandaani Shafakhana: सोनाक्षी सिन्हा और अन्नू कपूर की नई फिल्म खानदानी सफाखाना 26 जुलाई को होगी रिलीज

Tags

Advertisement