Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Khandaani Shafakhana Movie Social Media Celebs Reaction: सोनाक्षी सिन्हा, बादशाह और वरुण शर्मा की फिल्म खानदानी शफाखाना ने जीता सबका दिल

Khandaani Shafakhana Movie Social Media Celebs Reaction: सोनाक्षी सिन्हा, बादशाह और वरुण शर्मा की फिल्म खानदानी शफाखाना ने जीता सबका दिल

Khandaani Shafakhana Movie Social Media Celebs Reaction: सोनाक्षी सिन्हा, रैपर बादशाह और वरुण शर्मा की फिल्म खानदानी शफाखाना सिनेमाघरों में उतर चुकी है. फिल्म खानदानी शफाखाना पहले ही दिन दर्शकों का दिल जीत रही है. सोनाक्षी की फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं.

Advertisement
Sonakshi Sinha, Badshah, Varun Sharma starrer Khandaani Shafakhana gets fabulous Reactions on Social Media
  • August 2, 2019 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोनाक्षी सिन्हा, रैपर बादशाह और वरुण शर्मा की फिल्म खानदानी शफाखाना ने आज पर्दे पर दस्तक दे दी है. फिल्म खानदानी शफाखाना में अनु कपूर भी नजर आ रहे हैं. कॉमेडी से भरपूर और सेक्स के दिलचस्प मुद्दे पर बेस्ड सोनाभी की यह फिल्म पहले ही दिन दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है.  इतना ही नहीं खानदानी शफाखाना दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों और फिल्म समीक्षकों का भी दिल जीत रही है. बॉलीवुड समीक्षकों की तरफ से भी फिल्म को अच्छे रिव्यु मिले हैं. 

फिल्म खानदानी शफाखाना कॉमेडी से भरपूर है. फिल्म में सेक्स के मुद्दे कर खुलकर बात की गई है. खानदानी शफाखाना में सोनाक्षी बेबी सिंह का किरदार निभा रही हैं. बेबी सिंह फिल्म में अपने मामा का खानदानी शफाखाना चलाने के लिए पूरी जान लगा देती है. यह खानदानी शफाखाना एक सेक्स क्लीनिक है. फिल्म खानदानी शफाखाना की कहानी बहुत ही दिलचस्प है. फिल्म सेक्स से जुड़ी लोगों की पुरानी सोच को बदलकर नई शिक्षा दे रही है.

फिल्म की पूरी कहानी सोनाक्षी सिन्हा के आस पास घूमती दिख रही है. वहीं वरुण शर्मा बेबी सिंह के भाई के रोल में अपनी मासूमियत से सभी को एक बार फिर से हंसाते नजर आ रहे हैं. खानदानी शफाखाना से बॉलीवुड के मशहूर रैपर बादशाह ने बतौर एक्टर डेब्यू किया है. बादशाह पहली ही फिल्म में अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं.

https://twitter.com/RiyaReviews/status/1156995346058399746

https://twitter.com/_iamyagmur/status/1156831671951511552

https://twitter.com/sonakshisinha/status/1155131497915068419

https://twitter.com/sonakshisinha/status/1156218612375543809

Khandaani Shafakhana Box Office Collection Day 1: सोनाक्षी सिन्हा, बादशाह, वरुण शर्मा की फिल्म खानदानी शफाखाना की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री

Khandaani Shafakhana Movie Review: सेक्स के मुद्दे पर खुलकर बात करने की नई सोच जगा रही है सोनाक्षी सिन्हा, बादशाह, वरुण शर्मा की फिल्म खानदानी शफाखाना

Tags

Advertisement