Khandaani Shafakhana Movie New Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म खानदानी शफाखान की रिलीज डेट बदल दी गई है. सोनाक्षी. वरुण शर्मा और रैपर बादशाह की खानदानी शफाखाना की रिलीज डेट एक हफ्ते के लिए टाल दी गई है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म खानदानी शफाखान की रिलीज डेट बदल दी गई है. सोनाक्षी. वरुण शर्मा और रैपर बादशाह की खानदानी शफाखाना की रिलीज डेट एक हफ्ते के लिए टाल दी गई है. सोनाक्षी की फिल्म खानदानी शफाखाना अब 2 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म की नई रिलीज डेट 2 अगस्त कर दी गई है. इससे पहले खानदानी शफाखाना 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही थी. बता दें कि 2 अगस्त को सोनाक्षी की खानदानी शफाखाना बॉक्स ऑफिस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी को क्लैश कर रही है.
दरअसल फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म खानदानी शफाखाना के नए रिलीज डेट की जानकारी शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि शिल्पी दासगुप्ता के डायरेक्शन में बन रही फिल्म खानदानी शफाखाना अब 2 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म खानदानी शफाखाना में सोनाक्षी सिन्हा, वरुण शर्मा और सिंगर बादशाह के अलावा अनू कपूर लीड रोल में नजर आएंगे.
New release date… #KhandaaniShafakhana will now release on 2 Aug 2019… Stars Sonakshi Sinha, Varun Sharma, Annu Kapoor and singer Badshah… Directed by Shilpi Dasgupta. pic.twitter.com/Mksc5QrfHq
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 27, 2019
फिल्म खानदानी शफाखाना सोनाक्षी सिन्हा अपने मामा का खानदानी शफाखाना चलाते हुए नजर आएंगी. खानदानी शफाखाना एक सेक्स क्लीनिक है, जिसे अनू कपूर चलाते थे और वो फिल्म में सोनाक्षी को अपना खानदानी शफाखाना चलाने की जिम्मेदारी दे देते हैं. फिल्म में सोनाक्षी खानदानी शफाखाना चलाने लगती हैं. फिल्म में सेक्स को लेकर सोनाक्षी के इस बोल्ड अदाज का लोग विरोध करने लगते हैं.
https://youtu.be/ctHHahQ2zWA
वहीं दूसरी ओर फुकरे फेम वरुण शर्मा सोनाक्षी सिन्हा के भाई को रोल निभा रहे हैं. फिल्म में वरुण एक बार फिर अपने चूलबूले मासूम अंदाज से लोगों को हंसाते नजर आएंगे. वहीं रैपर बादशाह फिल्म खानदानी शफाखाना में सोनाक्षी सिन्हा की मदद करते दिखेंगे.