बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कन्नड़ फिल्म के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ का हिंदी वर्जन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. बॉलीवुड में यश की एक्शन फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है. लेकिन अब केजीएफ स्टार यश मुसीबत में पड़ गए है. कन्नड़ स्टार यश के घर इमनक्म टैक्स ने रेड की है. लेकिन सिर्फ यश ही नहीं बल्कि शिवराज कुमार, पुनीत राजकुमार और किच्चा सुदीप के घरों पर भी इनकम टैक्स ने छापा मारा है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इनकम टैक्स की टीम ने एक्शन यश समेत बाकी सितारों के घर गुरुवार सुबह छापा मारा. केजीएफ स्टार यश के घर और ऑफिस पर रेड डाली है. हालांकि, यश के घर हुई इस रेड के पीछे की वजह तो पता नहीं चली, लेकिन आईटी आधिकारों ने इस रेड के पीछे कन्नड़ सिनेमा में फैले काले धन का हवाला दिया है. एक तरफ जहां यश के फैन्स इस खबर को सुनकर चौंक गए है, वहीं दूसरी ओर इंडियन बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ ने अबतक 150 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
वहीं साउथ बॉक्सऑफिस पर फिल्म की धुआंधार कमाई जारी है. फिल्म में यश के साथ श्री निधि शेट्टी भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही है. यश की फिल्म केजीएफ दो भाग में बन रही है चैप्टर 1 के बाद दो KGF केजीएफ चैप्टर 2 में दर्शकों को डबल एक्शन देखने को मिलेगा. गरीबी में पैदा हुए राजा कृष्णप्पा बैरिया रॉकी 1960 के दशक में बॉम्बे आता हैं, जो अपनी मां की आखिरी इच्छा को पूरी करने के लिए खूब पैसे और पावर कमाना चाहता है.
KGF Movie Review: अंडरवर्ल्ड की फिल्में पसंद करने वालों के लिए ‘केजीएफ’ एक तोहफा, पढ़िए पूरा रिव्यू
कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके न कोई. वहीं मथुरा जंक्शन का एक वीडियो…
भारत में अब युवाओं को एक बीमारी हो रही है, लेकिन यह बीमारी कोई शारीरिक…
भारत में बेंगलुरु में 2, नागपुर में 2, तमिलनाडु में 2 और अहमदाबाद में 1…
पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अब अपने बेटे की परवरिश में व्यस्त नजर आ…
सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की…
आरोपी युवक पड़ोस का रहने वाला है। लड़की उसे पहले जानती थी। इस बात का…