Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • KGF Tops Karnataka box Office: यश स्टारर केजीएफ ने बाहुबली 2 को कर्नाटक बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ा, वर्ल्ड वाइड 240 करोड़ का आंकड़ा किया पार

KGF Tops Karnataka box Office: यश स्टारर केजीएफ ने बाहुबली 2 को कर्नाटक बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ा, वर्ल्ड वाइड 240 करोड़ का आंकड़ा किया पार

KGF Tops Karnataka box Office: यश स्टारर केजीएफ चैप्टर-1 ने बाहुबली 2: द कॉन्क्लूज़न को कर्नाटक बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ दिया है. केजीएफ चैप्टर-1 ने वर्ल्ड वाइड 240 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. केजीएफ चैप्टर-1 पहली कन्नड फिल्म है जो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में रिलीज हुई है.

Advertisement
KGF CHAPTER-1 PHOTO
  • February 2, 2019 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रिलीज के एक महीने बाद भी यश स्टारर केजीएफ चैप्टर-1 ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बरकरार रखा हुआ है. फिल्म के रिलीज को 40 दिन हो गए हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अब भी फिल्म कमाल कर रही है. बड़ी बात ये है कि इस फिल्म ने फिल्म मेकर्स की उम्मीदों से ज्यादा कमाई की है. फिल्म ने बाहुबली 2: द कॉन्क्लूज़न की बंपर कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है. केजीएफ चैप्टर-1 ने कर्नाटक बॉक्स ऑफिल पर बाहुबली 2: द कॉन्क्लूज़न की कमाई को पीछे छोड़ते हुए 134 करोड़ की कमाई की है. इससे पहले प्रभास और  राणा दग्गुबाती स्टारर बाहुबली 2: द कॉन्क्लूज़न ने अपने होम बॉक्स ऑफिस पर 129 करोड़ की कमाई की थी.

फिल्म को एक बार फिर से डिस्ट्रीब्यूटर अमेरिका में रिलीज कर रहे हैं. इससे पहले जब अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म रिलीज की गई थी तब फिल्म ने औसत कमाई की थी क्योंकि उस वक्त वहां एक साथ कई फिल्में रिलीज हुई थीं. अब एक बार फिर से अमेरिकन थियेटर्स के लिए डिस्ट्रीब्यूटर ने तैयारी कर ली है और उन्हें पूरा विश्वास भी है कि फिल्म इस बार अपने वर्ल्ड वाईड 250 करोड़ के कलेक्शन को आगे बढ़ाएगी.

आपको बता दें कि केजीएफ चैप्टर-1 पहली कन्नड फिल्म है जो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी रिलीज हुई और फिल्म ने बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन किया. केजीएफ चैप्टर-1 ने कन्नड सिनेमा जगत में इतिहास रच दिया है. केजीएफ चैप्टर-1 मूलत: कन्नड भाषा में बनी फिल्म है जिसे हिन्दी में भी डब किया गया है. निर्देशक प्रशांत नील ने ही फिल्म की कहानी लिखी है. उन पर बाहुबली और गैंग्स ऑफ वासेपुर का प्रभाव  साफ नजर आता है. 

KGF Yash Star Income Tax Raid: केजीएफ स्टार यश के घर इनकम टैक्स की छापेमारी, इन सितारों के घर भी पड़ी रेड

Tamilrockers 2018 KGF Chapter 1 Movie Leaked: पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स पर यश और श्रीनिधि की फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 लीक

https://www.instagram.com/p/Brmci6WgSbw/

Tags

Advertisement