मुंबई: फिल्ममेकर नितेश तिवारी इन दिनों रामायण पर माइथोलॉजिकल फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी तरह से तैयार हैं, जिसमें रावण के रोल के लिए ऋतिक रोशन को फाइनल किया गया था। हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब इस फिल्म के लिए ऋतिक की जगह किसी और एक्टर को कास्ट […]
मुंबई: फिल्ममेकर नितेश तिवारी इन दिनों रामायण पर माइथोलॉजिकल फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी तरह से तैयार हैं, जिसमें रावण के रोल के लिए ऋतिक रोशन को फाइनल किया गया था। हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब इस फिल्म के लिए ऋतिक की जगह किसी और एक्टर को कास्ट कर लिया गया है। अब इस फिल्म मर ऋतिक की जगह KGF स्टार यश दिखाई देंगे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन ने रामायण पर बन रही फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया है। कहा जा रहा है कि ऋतिक नेगेटिव रोल प्ले नहीं करना चाहते हैं। वैसे इससे पहले अभिनेता ने फिल्म विक्रम वेधा में नेगेटिव किरदार निभाया था। वहीं अब उनका कहना है कि वो एक और नेगेटिव रोल प्ले नहीं करना चाहते हैं।
ऋतिक रोशन ने फिल्म रिजेक्ट कर दी है, जिसके बाद नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने KGF स्टार यश को ये रोल ऑफर किया है। मेकर्स ने फिल्म की स्क्रिप्ट यश को सौंप दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यश ने स्क्रिप्ट पढ़ना शुरू कर दिया है। आपको बता दिए, यश के पास पहले से ही 4-5 फिल्मों की स्क्रिप्ट है। ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म में रावण का किरदार यश निभा सकते हैं।
ऋतिक रोशन के साथ ही रणबीर कपूर को फिल्म में राम का रोल ऑफर किया गया था। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार निभाएंगे। हालाँकि अभी तक रणबीर की तरफ से इसे लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं मिला है।
साल 2019 में रामायण की नितेश तिवारी और मधु ने फिल्म की ऑफिशियल ऐलान किया था। फिल्म की कास्टिंग फाइनल होने के बाद मई और जून के बीच इसी साल फिल्म की शुटिंग शुरू होगी। फिलहाल निर्देशक नितेश तिवारी फिल्म बवाल को लेकर भी व्यस्त हैं। इस फिल्म में वरुण धवन और और जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आएँगे।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार