Advertisement

Brahmastra से दोगुने बजट में बनेगी KGF Chapter 2 वाले Rockey Bhai की अगली फिल्म

नई दिल्ली : एस एस राजामौली की फिल्म KGF अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. इस फिल्म का क्रेज़ इतना है कि फिल्म की रिलीज़ के समय ही अगले पार्ट की मांग ट्रेंड करने लगी थी. रॉकी भाई का स्वैग कई बॉलीवुड और हॉलीवुड दिग्गजों पर इस […]

Advertisement
Brahmastra से दोगुने बजट में बनेगी KGF Chapter 2 वाले Rockey Bhai की अगली फिल्म
  • September 19, 2022 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : एस एस राजामौली की फिल्म KGF अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. इस फिल्म का क्रेज़ इतना है कि फिल्म की रिलीज़ के समय ही अगले पार्ट की मांग ट्रेंड करने लगी थी. रॉकी भाई का स्वैग कई बॉलीवुड और हॉलीवुड दिग्गजों पर इस साल भारी पड़ा है. हालांकि बॉलीवुड की कमाई भी इस साल कुछ ख़ास नहीं रही लेकिन अगर साउथ का स्वैग किसी ने पूरी दुनिया में जमाया है तो वह KGF सीरीज है.

रॉकी भाई का जलवा

हाल ही में KGF के दूसरे भाग का टीवी प्रीमियर भी हुआ था. इस फिल्म ने साउथ सुपर स्टार यश को ग्लोबल स्तर पर प्रसिद्धि दी है. हालांकि KGF के बाद से उन्हें अधिक प्रोजेक्ट्स पर काम करते नहीं देखा गया है. इस फिल्म के बाद से यश के फैंस उनके अगले कई प्रोजेक्ट्स की राह देख रहे हैं. अब उन फैंस के लिए अच्छी खबर है. आज हम आपको यश उर्फ़ रॉकी भाई के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

ये है अपकमिंग प्रोजेक्ट

बीते कई दिनों से खबर है कि KGF स्टार यश की अगली फिल्म फेमस डायरेक्टर शंकर षणमुगम डायरेक्ट के साथ होने वाली है. KGF की तरह ही यह फिल्म काफी मेगा बजट होने वाली है. जानकारी के अनुसार यह फिल्म एक हिस्टोरिकल वॉर ड्रामा फिल्म होगी. जहां यश की इस फिल्म की कहानी एपिक नोवल वेलपेरी पर आधारित होगी. इस फिल्म को भी कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. जानकारी के अनुसार यश के अलावा भी इस फिल्म में कई और साउथ के बड़े चेहरे देखे जा सकते हैं. हालांकि अब तक इस फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन इस फिल्म के चर्चों से ही यश के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं.

ब्रह्मास्त्र से दोगुना है बजट

वहीं इस फिल्म के बजट की बात करें तो खबर है कि इसे बॉलीवुड की हाइ बजट फिल्म ब्रह्मास्त्र से भी दोगुने बजट में बनाया जा रहा है. पेन मूवीज, करण जौहर और नेटफ्लिक्स मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. इस फिल्म में यश का किरदार मुख्य होने वाला है. दूसरी तरफ KGF के तीसरे भाग को लेकर भी काफी हाइप बनी हुई है.

IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20

IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

Advertisement