नई दिल्ली, यश की फिल्म और साउथ की फिल्मों में से सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म केजीएफ के दूसरे भाग ने भारत में अपनी रिकॉर्ड तोड़ कमाई से तो इतिहास रच ही दिया है साथ ही में अब फिल्म के रिकार्ड्स में दक्षिणी कोरिया का नाम भी शुमार हो गया है.
प्रशांत नील की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर-2’ के चर्चे इन दिनों हर कहीं हैं. इस फिल्म ने सिनेमाघरों में तहलका मचा रखा है. अब इस फिल्म के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. रोज़ बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड कायम करने वाली इस फिल्म को लेकर इंडियन मूवीज़ द्वारा किया गया पोस्ट एक और नए रिकॉर्ड को बता रहा है.
दरअसल, इंडियन मूवीज इन कोरिया नाम से एक फेसबुक पेज ने हाल ही में पोस्ट किया है. ये पोस्ट पेज के एक फैन की ओर से किया गया है. फैन ने लिखा है, ‘लिमिटेड शोज और कुछ भाषाओं में रिलीज होने के बाद भी केजीएफ चैप्टर 2 कोरिया में काफी कामयाब रही है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर और भी चर्चे हैं. यश के एक फैंस पेज ने लिखा है, ‘उनके लिए भाषा कोई बाधा नहीं थी, उन्होंने ये भारतीय सिनेमा में दिखाया और अब क्रेज देश से बाहर भी पहुंच चुका है. केजीएफ चैप्टर 2 की साउथ कोरिया में एक स्पेशल स्क्रीनिंग हुई. ये हमारे लिए काफी गर्व की बात है.”
इसके अलावा फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें टिकट से लेकर फिल्म के थिएटर तक की सभी डिटेल्स को साझा किया गया है जो कोरिया के शोज़ हैं. मालूम हो, केजीएफ ने अब वर्ल्ड वाइल 1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है और बात करें फिल्म के हिंदी वर्जन की तो फिल्म ने 400 करोड़ का कारोबार कर लिया है. इतना ही नहीं अबतक ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमकर बैठी हुई है. आगे भी फिल्म की कमाई कई नए रिकार्ड्स कायम कर सकती है जिसका यश के फैंस को भी बेसब्री से इंतज़ार होगा.
निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने दुनियाभर में 1100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. आमिर खान की दंगल और एसएस राजामौली की ‘बाहुबली’ के बाद ऐसा करने वाली यह चौथी भारतीय फिल्म बन गई. आपको बता दें कि वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में अब तक आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ 2070 करोड़ का बिजनेस कर टॉप पर बनी हुई है. इसके बाद दूसरे नंबर पर है फिल्म ‘बाहुबली 2’ जिसने 1788 करोड़ की कमाई की. इसके बाद शुक्रवार तक 1112 करोड़ की कमाई कर ‘आरआरआर’ का कब्जा था, जिसकी जगह अब शनिवार को ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने ले ली है.
यह भी पढ़ें:
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…