Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • KGF Full Movie Leaked Online By Tamilrockers: साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ को झटका, Tamilrockers ने किया ऑनलाइन लीक

KGF Full Movie Leaked Online By Tamilrockers: साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ को झटका, Tamilrockers ने किया ऑनलाइन लीक

KGF Full Movie Leaked Online By Tamilrockers: साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ को बड़ा झटका लगा है. पाइरेसी साइट तमिलरॉकर्स ने केजीएफ की पूरी फिल्म ऑनलाइन लीक कर दी है. अभी इस फिल्म के रीलिज हुए चार दिन ही हुए है. ऐसे में ऑनलाइन लीक किए जाने से फिल्म के कारोबार पर असर पड़ेगा.

Advertisement
  • December 24, 2018 10:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इस शुक्रवार को कई बड़ी फिल्मों में सिनेमाघरों में दस्तक दी. शाहरुख खान की जीरो के साथ-साथ कन्नड़ सुपर स्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर-1 रिलीज हुआ. शाहरुख खान की जीरो के मुकाबले उतरी केजीएफ को दर्शकों को प्यार मिलता नजर आ रहा है. लेकिन एक्शन से भरपूर केजीएफ को तमिलरॉकर्स ने बड़ा झटका दिया है. तमिलरॉकर्स ने केजीएफ को ऑन लाइन लीक कर दिया है. ऑनलाइन लीक होने के कारण फिल्म के व्यापार पर असर पड़ना तय माना जा रहा है.

पाइरेसी साइट तमिलरॉकर्स का द्वारा केजीएफ को लीक करने की शिकायत यूजरों ने सोशल मीडिया पर दी. बताते चले कि पाइरेसी साइट तमिलरॉकर्स पहले ही कई बड़ी फिल्मों को लीक कर चुका है. लगभग हर बड़ी फिल्म को लीक करने के बाद इस साइट को बैन किया जाता है. लेकिन उसके बाद भी तमिलरॉकर्स कोई और साइट बना कर फिल्मों को लीक कर देती है. केजीएफ से पहले तमिलरॉकर्स ने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0, काला, बत्ती गूल मीटर चालु, संजू जैसी फिल्मों को लीक कर दिया था.

यश की फिल्म केजीएफ बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ चुकी है. रिलीजिंग के दिन केजीएफ ने 2.10 करोड़ कमाए, तो दूसरे दिन 3 करोड़ की कमाई कर डाली. तीसरे दिन यश की केजीएफ ने कमाए 4.10 करोड़ की कमाई की. केजीएफ की प्रतिस्पर्धा बाहुबली से है. अब देखना है कि केजीएफ बाहुबली को कितना टक्कर दे पाती है. इस फिल्म में यश के साथ श्रीनिधी शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं. केजीएफ एक पीरियड ड्रामा है. इसकी कहानी कोलर गोल्ड खादान के इर्द गिर्द बुनी गई है. 

KGF Box Office Collection Day 4: कन्नड़ सुपरस्टार यश की KGF चौथे दिन कर सकती है 5 करोड़ की कमाई 

KGF Opening Weekend Collection: कन्नड़ सुपरस्टार यश की केजीएफ पार्ट-1 ने ओपनिंग वीकेंड पर की इतने करोड़ की कमाई

Tags

Advertisement