नई दिल्ली : KGF Chapter 2 Released एक्टर यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गयी है. इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. इस फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही जबरदस्त कमाई कर ली थी। जी हाँ, फिल्म की ऑनलाइन बुकिंग 7 अप्रैल से शुरू हो चुकी थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन ताबड़तोड़ कमाई की।
अभिनेता यश की लेटेस्ट फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। फिल्म को पहले ही दिन उत्तर भारत में दर्शकों द्वारा बेहद प्यार मिला है। केजीएफ ने दिल्ली-एनसीआर के अलावा भी जयपुर, भोपाल, और सूरत में जमकर कमाई की है।
इस फिल्म ने सबसे ज्यादा चेन्नई और हैदराबाद में दर्शकों को प्रभावित किया है। फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का कारोबार सबसे कम मुंबई क्षेत्र में रहा। जहाँ मुंबई में हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा वितरण क्षेत्र रहे वही अब लगातार फिल्म कारोबार घटते जाने से फिल्म निर्माताओं की चिंता का विषय बनता जा रहा है.
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन जमकर कमाई करने वाली फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को देखने वालों की सबसे ज्यादा भीड़ हैदराबाद में दिखी। इस शहर में गुरुवार को करीब सभी सिनेमाघरों में हाउसफुल रही। चेन्नई में भी दर्शकों द्वारा फिल्म को बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला है।
पहले दिन ही हैदराबाद के सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या 98.25 फीसदी, चेन्नई में 98 फीसदी, जयपुर में 83.25 फीसदी, चंडीगढ़ में 83 फीसदी, भोपाल में 82.75 फीसदी, सूरत में 80.50 फीसदी और दिल्ली एनसीआर में दर्शकों की 80 फीसदी उपस्थिति दर्ज हुई। दिल्ली एनसीआर में कम से कम फिल्म के पहले दिन करीब 1200 शोज हुए हैं।
मुंबई फिल्म वितरण क्षेत्र में फिल्म के पहले दिन 1228 शोज हुए और इन शो में दर्शकों की उपस्थिति पूरे देश में सबसे कम देखी गई । मुंबई में फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ देखने वाले दर्शकों की संख्या 60.50 फीसदी तक पहुंची। लेकिन फिल्म को उत्तर भारत के बाकी राज्यों में मिल रही कामयाबी काफी रोचक है।
और ये हिंदी सिनेमा के लिए आने वाले दिनों का अहम संकेत माना जा रहा है। दिल्ली एनसीआर में जेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास प्रस्तावित फिल्म सिटी बनने के बाद से ही मुंबई में बनने वाले सिनेमा की तरफ दर्शकों का ध्यान धीरे-धीरे घट रहा है।
फिल्म ‘केजीएफ 2’ हिंदी पहले दिन की नेट कमाई शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से 54 करोड़ रुपये रही है। इससे पहले ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर की हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज फिल्म ‘वॉर’ के नाम रिकॉर्ड रहा है. जिसने पहले दिन 53.24 करोड़ रुपये कमाए थे।
लेकिन ‘केजीएफ 2’ ने पहले ही दिन सारे भारतीय भाषाओं को मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 128 करोड़ रुपये की नेट कमाई करी है। ये कमाई राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ की पहले दिन की कमाई के बराबर ही बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें :
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…