Advertisement

केजीएफ कलेक्शन : 11वें दिन भी यश की फिल्म ने दिखाया कमाल, इतनी रही कमाई

नई दिल्ली, केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज़ के ग्यारहवें दिन भी अपनी रिकॉर्ड तोड़ कमाई को जारी रखे हुए है. फिल्म राजामौली की फिल्म आरआरआर को भी कड़ी टक्कर दे रही है. भले ही फिल्म RRR 1100 करोड़ पार गई हो, केजीएफ के फैंस को भी फिल्म की कमाई को लेकर यकीन है. अब तक का […]

Advertisement
केजीएफ कलेक्शन : 11वें दिन भी यश की फिल्म ने दिखाया कमाल, इतनी रही कमाई
  • April 25, 2022 2:54 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज़ के ग्यारहवें दिन भी अपनी रिकॉर्ड तोड़ कमाई को जारी रखे हुए है. फिल्म राजामौली की फिल्म आरआरआर को भी कड़ी टक्कर दे रही है. भले ही फिल्म RRR 1100 करोड़ पार गई हो, केजीएफ के फैंस को भी फिल्म की कमाई को लेकर यकीन है.

अब तक का ये रहा कलेक्शन

यश और संजय दत्त स्टारर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को अबतक रिलीज़ हुए 11 दिन हो चुके हैं. लेकिन दिन भी ये फिल्म अपने नाम ताबड़तोड़ कमाई का टैग लिए बिना घर नहीं गयी. अब नौवें दिन की कमाई भी यही बता रही है कि फैंस पर केजीएफ का खुमार नहीं उतरा है. 14 अप्रैल को सिनेमा घरों में आने के बाद से ही केजीएफ के हर जगह चर्चे हैं. जहां इस फिल्म ने भी रिलीज़ से पहले ही एडवांस बुकिंग के जरिये लाखों की कमाई कर ली थी. अबतक के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म का कलेक्शन कुछ ऐसा रहा.

पहला दिन- 116 करोड़ रुपये
दूसरा दिन – 90 करोड़ रुपये
तीसरा दिन – 81 करोड़ रुपये
चौथा दिन – 91.7 करोड़ रुपये
पांचना दिन- 25.57 करोड़ रुपये
छठा दिन – 19.52 करोड़ रुपये
सातवां दिन – 33.00 करोड़ रुपये
आठवां दिन- 13.58 करोड़ रुपये
नौवें दिन- 20 करोड़ रुपये
दसवें दिन- 40 करोड़ रुपये
ग्यारहवें दिन : 26 करोड़ रुपये

टूटेगा ट्रिपल आर का रिकॉर्ड?

इसके साथ ही फिल्म अबतक कुल 841 करोड़ की कमाई कर चुकी है. बता दें, फिल्म न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी रिलीज़ की गयी थी. जहां लोग और दर्शकों की उम्मीद है कि ये फिल्म राजामौली की आरआरआर को भी टक्कर देगी. हालांकि दोनों फिल्मों को बनाने के लिए बजट का अनुपात कुछ अलग था. जहां यश. की केजीएफ को बनाने में 150 करोड़ की लागत आई वहीँ ट्रिप्पल आर को बनाने के लिए 550 करोड़ इस हिसाब से देखें तो फिल्म ने अपनी कमाई का कुल 4 गुना कलेक्शन कर लिया है जबकि आरआरआर के पास केवल दुगुनी कमाई का ही रिकॉर्ड है.

इन भाषाओं में रिलीज हुई है फिल्म

फिल्म केजीएफ के दूसरे भाग में यश के साथ रवीना टंडन और संजय दत्त नजर आए हैं. सभी कलाकारों की मुख्य भूमिका हैं. यह फिल्म 14 अप्रैल को कन्नड़, तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज की गई थी.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement