KGF Box Office Collection Day 4: कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ ने चौथे दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अब तक 12 करोड़ कमाने में ही कमायब रही है. जबकि साउथ में फिल्म ने अबतक 80 करोड़ की कमाई कर ली है. हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भले ही केजीएफ की कमाई थोड़ी धीमी हो गई है, लेकिन जल्द ही इसकी कमाई बढ़ने की उम्मीदें है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर जोर पकड़ते हुए नजर आ रही है. एक्शन एंटरटेनर दक्षिण भारतीय राज्यों के साथ-साथ हिंदी में भी दर्शकों का दिल जीत रही है. फिल्म को मिली अच्छी समीक्षा से यश को हिंदी बॉक्स ऑफिस पर फायदा हुआ है. इसके अलावा कन्नड़ फिल्मों में यश की फिल्म केजीएफ को पहले दिन सबसे ज्यादा ओपनिंग मिली है.
फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर अब तक 80 करोड़ रुपये की कमाई की है जबकि इसके हिंदी वर्जन ने 12.10 करोड़ रुपये कमाए. दर्शकों से मिल रहे जबरदस्त रिव्यू के बाद, दक्षिण भारत में केजीएफ के स्क्रीन और शो बढ़ाए गए हैं. केजीएफ कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड्स पर आधारित है. फिल्म के पहले पार्ट में कुछ रियल लाइफ की घटनाओं का भी जिक्र किया गया है. शाहरुख खान की जीरो के साथ रिलीज हुई फिल्म केजीएफ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है.
#KGF continues to trend very, very well… Mon is higher than Fri and similar to Sat… #Christmas holiday today should boost its biz further… Fri 2.10 cr, Sat 3 cr, Sun 4.10 cr, Mon 2.90 cr. Total: ₹ 12.10 cr. India biz. Note: HINDI version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 25, 2018
एक तरफ जहां दर्शकों को शाहरुख खान की जीरो ने निराश कर दिया है, वहीं यश की एक्शन फिल्म केजीएफ से उन्हें नया मसाला मिला है. फिल्म में बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय का हॉट डांस नंबर भी फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. पहले पार्ट ने ही दर्शकों के अंदर काफी जोश भर दिया है. अब फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए भी फैन्स में उत्साह देखा जा सकता है. रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर द्वारा प्रोड्यूस यश स्टारर केजीएफ की कमाई आने वाले दिनों में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर बढ़ने की उम्मीद है.
KGF Movie Review: अंडरवर्ल्ड की फिल्में पसंद करने वालों के लिए ‘केजीएफ’ एक तोहफा, पढ़िए पूरा रिव्यू
In 4 days, #KGF has grossed nearly ₹ 80 Crs at the WW Box Office..
Since Monday, there is an upswing in collections in Telugu States, TN and Kerala, compared to the weekend.. pic.twitter.com/iHEuxLdOxp
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 25, 2018
#KGF Monday – Dec 24th BO – Gross:
Karnataka – ₹ 11.70 Crs
Telugu States – ₹ 1.90 Crs
TN – 0.90 Crs
Kerala – 0.40 Crs
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 25, 2018
#KGF holds well in Hindi on 1st Monday..
Monday – Dec 24th – ₹ 2.90 Crs.. More than Friday nos..
1st Weekend: ₹ 9.20 cr.
4-Days Total – ₹ 12.10 Crs
All-India Nett..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) December 25, 2018