नई दिल्ली, इस समय एक बार फिर सिनेमा जगत में शोक की लहर है. अपनी कमाई से सबको अचंभित करने वाली साउथ इंडस्ट्री की ब्लॉक बस्टर फिल्म के अब एक कलाकार का निधन हो चुका है.
पूरी दुनिया में केजीएफ अपना डंका बजा चुकी है. जहां अपनी रिकॉर्ड तोड़ कमाई से बॉक्स ऑफिस को हिला देने वाली यश की फिल्म के लिए आज दुःख का माहौल है. फिल्म से जुड़े अभिनेता मोहन जुनेजा (Mohan Juneja) का 7 मई 2022 की सुबह निधन हो गया है.
मोहन जुनेजा ने आज सुबह बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में अपनी आखरी सांस ली. उनके जाने से अब पूरी साउथ इंडस्ट्री और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में दुःख की लहर है. मालूम हो मोहन अपनी दमदार कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं. उनके फैंस उनकी फिल्मों में कॉमेडी का तड़के को लेकर उनसे अपेक्षा करते थे. अभिनेता अपनी कॉमेडी टाइमिंग को लेकर भी जाने जाते हैं. लेकिन अब मोहन जुनेजा हमारे बीच में नहीं हैं. जानकारी के अनुसार अभिनेता लंबे समय से एक बीमारी से जूंझ रहे थे.
आपने मोहन जुनेजा को यश की केजीएफ में तो देखा ही होगा. जहां उन्होंने पत्रकार आनंद के इन्फॉर्मर का अभिनय किया हैं. इसके अलावा भी मोहन भारतीय सिनेमा का एक जाना-माना नाम रहे हैं. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी अपना बेहतरीन अभिनय किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने 100 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है. उनके करियर में हमेशा से भाषाई विभिन्नता देखी गयी. मोहन जुनेजा ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषाओं में अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया है.
दक्षिणी फिल्मों के अभिनेता मोहन जुनेजा को फिल्म चेलता से बड़ा ब्रेक मिला था. इस फिल्म में उन्होंने अपने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया था. साथ ही उन्होंने वतारा जैसे टेलीविज़न शोज में भी अहम भूमिका दिखाई है. आपको बता देंजुनेजा सुपरहिट मूवी ‘केजीएफ चैप्टर 1’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में भी दिखाई दिए थे. एक्टर की मौत के बाद फैंस सोशल मीडिया पर संवेदना जाहिर किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…