नई दिल्ली : पिछले साल साउथ सुपर स्टार यश ने अपनी फिल्म केजीएफ 2 से पूरी दुनिया में भारतीय सिनेमा का परचम लहराया. लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है उसपर शायद आप भी यकीन ना कर पाएं. दरअसल रॉकी भाई ने अपने जन्मदिन पर फैंस को गिफ्ट दे दिया है और केजीएफ के अगले पार्ट का ऐलान कर दिया है.
‘रॉकी भाई’ के बर्थडे पर यानी रविवार को फैंस को बड़ा गिफ्ट मिला है. कन्नड़ सुपरस्टार यश ने अब अपने फैंस को सरप्राइज़ करते हुए केजीएफ 3 को लेकर बड़ी खुशखबरी सुना दी है. इस खबर से अब फैंस की एक्साइटमेंट हाई हो गई है. दरअसल लाखों-करोड़ों फैंस के दिलों में जगह बनाने वाले यश एक बार फिर रॉकी भाई बनकर आने वाले हैं. अपने 37वें जन्मदिन पर उन्होंने ये अपडेट शेयर किया है. अपडेट के अनुसार केजीएफ 2 के मेकर्स होमेबल फिल्म्स ने अब फिल्म के अगले भाग की ओर इशारा कर दिया है. मेकर्स ने ट्वीट किया है कि साल 2025 में केजीएफ 3 की शूटिंग शुरू हो सकती है. ये खबर आने के साथ ही ट्विटर पर रॉकी भाई ट्रेंड करने लगा. फैंस की एक्साइटमेंट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है. फिलहाल रॉकी भाई को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां.
गौरतलब है कि केजीएफ 2 पिछले साल की सबसे हाइप्ड और सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. केजीएफ चैप्टर 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी. यश की फिल्म ने दुनिया भर से कुल 1148 करोड़ का बिज़नेस किया था. केजीएफ को उन फिल्मों में गिना जाता है जिनके निर्देशन, अभिनय और कहानी से हिंदी पट्टी के दर्शकों को भी अपनी ओर खींचा है. इस फिल्म के रिलीज़ के साथ ही केजीएफ 3 की मांग होने लगी थी. हालांकि फिल्म के आने के कई महीनों बाद ही सही मेकर्स ने अगले पार्ट की ओर इशारा कर दिया है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…