नई दिल्ली। बता दें कि सोमवार से फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के कलेक्शन में लगातार कमी आ रही है. शाहिद कपूर की फिल्म ‘जर्सी’ के शो शुरू हो चुके हैं और फिल्म की तारीफ भी हो रही है. इससे फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को अगले हफ्ते परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जानकारों ने शाहिद कपूर की फिल्म रिलीज होने की वजह से केजीएफ के कलेक्शन को लेकर चिंता जाहिर की है, क्योंकि केजीएफ रिकार्ड पर रिकार्ड बनाते जा रही है. अगर शाहिद कपूर की फिल्म ऐसे समय में रिलीज हुई है तो जरूर केजीएफ की कमाई में भी कमी देखने को मिलेगी.
फिलहाल फिल्म के सामने अगला लक्ष्य 11 दिन पहले 300 करोड़ पूरे करने का है, ऐसा करने से पहले इसने हिंदी में लगभग 255 करोड़ का कलेक्शन किया है.
सात दिन की कमाई
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने बुधवार को करीब 31.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इसमें फिल्म ने हिंदी में लगभग 15.50 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 5 करोड़ रुपये, तेलुगु में 4.80 करोड़ रुपये, तमिल में 5 करोड़ रुपये और मलयालम में लगभग 3.50 करोड़ रुपये कमाए हैं. अकेले हिंदी में फिल्म का कमाई अब 250 करोड़ रुपये को पार कर गया है. यह फिल्म रिलीज के पहले सात दिनों का कलेक्शन है.
ये है स्टारकास्ट
बता दें कि अभिनेता यश, श्रीनिधि शेट्टी, राव रमेश, रवीना टंडन, प्रकाश राज और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ पहले दिन से ही सिनेमा की दुनिया में रिकॉर्ड बना रही है. पहले दो दिनों में ही दुनिया भर में 270 करोड़ रुपये की कमाई का रिकॉर्ड बनाने वाली यह फिल्म 1000 करोड़ रुपये कमाने वाली कन्नड़ सिनेमा की पहली फिल्म भी बन सकती है. फिल्म की कहानी मुंबई में पले-बढ़े एक युवक की है, जो अंडरवर्ल्ड में अपना दबदबा कायम करने के बाद सोने की खदानों पर कब्जा करने के लिए निकल पड़ता है. फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स और डायलॉग्स की काफी तारीफ हो रही है.अभिनेता यश को मुंबई के कलाकार सचिन गोले ने फिल्म के हिंदी संस्करण में डब किया है.
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…