नई दिल्ली।‘केजीएफ चैप्टर 2’ को रिलीज हुए 24 दिन हो चुके हैं लेकिन फिर भी यह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली केजीएफ 2 ने किसी और फिल्म को टिकट खिड़की पर जमने नहीं दिया. नतीजा यह हुआ कि यश स्टारर इस फिल्म की रिलीज के बाद जितनी भी फिल्में आईं वे सभी लाइन से फ्लॉप हो गईं. कमाई की बात करें तो चौथे शनिवार को भी इसने 5.50 करोड़ का कारोबार किया है. इसके साथ ही केजीएफ ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने दुनियाभर में 1100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. आमिर खान की दंगल और एसएस राजामौली की ‘बाहुबली’ के बाद ऐसा करने वाली यह चौथी भारतीय फिल्म बन गई. आपको बता दें कि वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में अब तक आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ 2070 करोड़ का बिजनेस कर टॉप पर बनी हुई है. इसके बाद दूसरे नंबर पर है फिल्म ‘बाहुबली 2’ जिसने 1788 करोड़ की कमाई की. इसके बाद शुक्रवार तक 1112 करोड़ की कमाई कर ‘आरआरआर’ का कब्जा था, जिसकी जगह अब शनिवार को ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने ले ली है.
फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने रिलीज के 24वें दिन यानी शनिवार के चौथे हफ्ते में 12.70 करोड़ रुपये की कमाई और करीब 11 करोड़ रुपये का शुद्ध कलेक्शन किया है. सभी भाषाओं के संस्करणों सहित. हालांकि शुक्रवार को इसे ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मैडनेस ऑफ मल्टीवर्स’ से कड़ी टक्कर मिली. लेकिन केजीएफ 2 ने शनिवार को फिर धमाका किया और ‘डॉक्टर 2’ धराशायी हो गई.यश की इस फिल्म ने कन्नड़ में 3 करोड़, तेलुगु में 1 करोड़, तमिल और मलयालम में 2.20 करोड़ रुपये की कमाई लगभग 30 लाख रुपये के करीब की थी.
एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…