Advertisement

सिनेमा : केजीएफ 2 ने किया धमाल, अब यश देंगे केजीएफ 3 का तोहफा

सिनेमा  नई दिल्ली, बैसाखी के साथ पूरे देश में केजीएफ के दूसरे भाग ने भी सिनेमा घरों में एंट्री ले ली है. इस फिल्म ने आते ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर तहलका मचा दिया है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया तक ट्रेंड करने लगा है. धाकड़ रहा प्रदर्शन दर्शक अब यश की फिल्म केजीएफ 2 […]

Advertisement
सिनेमा : केजीएफ 2 ने किया धमाल, अब यश देंगे केजीएफ 3 का तोहफा
  • April 14, 2022 10:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

सिनेमा 

नई दिल्ली, बैसाखी के साथ पूरे देश में केजीएफ के दूसरे भाग ने भी सिनेमा घरों में एंट्री ले ली है. इस फिल्म ने आते ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर तहलका मचा दिया है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया तक ट्रेंड करने लगा है.

धाकड़ रहा प्रदर्शन

दर्शक अब यश की फिल्म केजीएफ 2 की खूब तारीफ करते नज़र आ रहे हैं. जहाँ फिल्म की रिलीज़ को लेकर फैंस काफी समय से एक्साइटेड दिख रहे थे. फिल्म ने आते ही दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतारते हुए इसके तीसरे भाग के लिए और भी उत्साह बढ़ा दिया है. जी हाँ! फिल्म के फैंस के लिए एक अच्छी खबर ये है कि जल्द ही फिल्म का संजय दत्त (Sanjay Dutt), रवीना टंडन (Raveena Tandon), प्रकाश राज (Prakash Raj) और श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty) स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 का अगला पार्ट केजीएफ चैप्टर 3 (KGF Chapter 3) समेत तीसरा पार्ट भी रिलीज़ होगा. फिल्म के तीसरे भाग के आने की खबरे इस समय काफी तेज़ हैं.

क्या बोले निर्देशक?

फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील की मानें तो उन्होंने केजीएफ 2 के रिलीज़ के कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में बातचीत के बीच कहा था कि अगर फैंस इस फिल्म को पसंद करते हैं तो हम भी इस फ्रेंचाइजी को जारी रखना चाहेंगे. आपको बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट 2018 में रिलीज़ हुआ था जिसने पूरे भारत में साउथ की फिल्में को लेकर क्रेज में चारचांद लगा दिए थे. ये फिल्म यश के करियर के लिए ;भी एक ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी. जिसमें उनकी फैन फॉलोविंग को उछाल मिला था.

सोशल मीडिया पर फिल्म के तीसरे भाग को लेकर दावा

फिल्म के इस भाग ने भी दर्शकों पर सिनेमा घरों में गहरी छाप छोड़ी है. जहाँ फिल्म ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड शुरू कर दिए हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स इस फिल्म को लेकर काफी समय से ही उत्सुक दिखाई दे रहे थे. इसी बीच सोशल मीडिया यूज़र्स भी इस फिल्म के तीसरे भाग को लेकर दावा करते नज़र आ रहे हैं. जहां ख़बरों की मानें तो फिल्म का तीसरा भाग भी अलग होने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक ‘केजीएफ चैप्टर 3’ में अमेरिका-इंडोनेशिया समेत 16 देशों में किए गए क्राइम की कहानी दिखाई जाएगी.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement