नई दिल्ली। साउथ इंडियन फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हर दिन नया इतिहास रच रही है. इस फिल्म की स्टार कास्ट की वजह से लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने सात दिनों तक ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. केजीएफ लगातार फैंस के बीच अपनी पकड़ बनाए हुए है.
हिंदी फिल्मों की रिलीज के मामले में हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही अभिनेता नील की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने रिलीज के सातवें दिन भी हिंदी भाषी राज्यों में बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी. फिल्म के हिंदी संस्करण ने गुरुवार को 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जिसने रिलीज के पहले सात दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 246 करोड़ रुपये कमाए थे.केजीएफ 2 रिलीज के सातवें दिन 250 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई.
बुधवार को रिलीज के सातवें दिन फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने भी उम्मीद जताई कि यह फिल्म देश में अब तक रिलीज हुई हिंदी फिल्मों में सबसे तेज 300 करोड़ रुपये की कमाई का रिकॉर्ड भी बना सकती है. यह रिकॉर्ड अभी भी फिल्म ‘बाहुबली 2’ के नाम है, जो रिलीज के 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर यह आंकड़ा हासिल करने में कामयाब रही.
आने वाले दिनों में देखना होगा कि केजीएफ बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं. इसको लेकर अभी एकदम से कुछ भी कहना ठीक नहीं है. फिलहाल अभी की स्थिति देखें तो केजीएफ बाहुबली से आगे निकल चुकी है.