Inkhabar logo
Google News
केजीएफ कलेक्शन : बॉक्स ऑफिस पर कायम दबदबा, 250 करोड़ कमाने की ओर बढ़े यश

केजीएफ कलेक्शन : बॉक्स ऑफिस पर कायम दबदबा, 250 करोड़ कमाने की ओर बढ़े यश

नई दिल्ली, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के छठे दिन भी यश की केजीएफ 2 पीछे नहीं हट रही है. जहाँ फिल्म ने दो दिनों के भीतर ही अपना नाम 100 करोड़ क्लब में शामिल कर लिया था अब फिल्म की कमाई 250 करोड़ क्लब की लिस्ट में अपना नाम जोड़ने जा रही है.

ऐसा रहा छठवे दिन का कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन के साथ सभी रिकॉर्ड तोड़ती केजीएफ अब छठवे दिन भी अपनी कमाई को लेकर आगे बनी हुई है. जहां जल्द ही फिल्म 250 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी. बात करें फिल्म के 6 डे कलेक्शन की तो फिल्म ने 19.14 करोड़ की कमाई की. जहाँ फिल्म ने पिछले दिनों अपनी पांचवे दिन की कमाई से आमिर खान की दंगल का रिकॉर्ड तोड़ा था. अब ये फिल्म आगे भी कई रिकॉर्ड तोड़ने की ओर अग्रसर नज़र आ रही है.

दंगल को पछाड़ा

आपको बता दे केजीएफ के दूसरे भाग ने केवल 2 दिन की कमाई में ही 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ली थी. फिल्म ने अब पांचवे दिन आमिर खान की फिल्म को भी पीछे धकेल दिया है. बता दें, आमिर खान की रियल लाइफ कहानी पर बनी फिल्म दंगल ने अपने रिलीज़ केपांचवें दिन 23.09 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीँ अब केजीएफ ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और आमिर की फिल्म से कुल 2 करोड़ अधिक की कमाई की है.

ऐसा रहा अब तक का प्रदर्शन

केजीएफ का अबतक का बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन काफी अच्छा रहा था. जहां अभी से इस फिल्म ने अपनी जगह भारत की इस साल कि सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में बना ली है. फिल्म ने पहले दिन 53.95 रूपए की कमाई की थी और दूसरे दिन शुक्रवार को 46.79 करोड़ रुपये, तीसरे दिन शनिवार को 42.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने अपने नाम किया था और चौथे दिन रविवार को 50.35 करोड़ रुपये का ज़ोरदार कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 219.56 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है. जल्द ही फिल्म अपना नाम 250 करोड़ क्लब में शामिल कर लेगी. 6ठे दिन की कमाई को देखकर तो यही लग रहा है. जो कुल 19.14 करोड़ रही. अब फिल्म के निर्माता फिल्म के 250 करोड़ पूरे करने के कयास 7वे दिन से लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

 

Tags

kgfkgf 2KGF 2 box office collectionKGF 2 box office collection day 6KGF 2 photosKGF 2 public reviewkgf 2 reviewKGF 2 starcast feesKGF 2 yashKGF 2 yash feesYashयश
विज्ञापन