नई दिल्ली, इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर फिर से साउथ. इंडस्ट्री की फिल्म धमाल कर रही है. और पीछे पछाड़ने वाली फिल्म फिर से बॉलीवुड की है. जहां केजीएफ ने अब दंगल को अपनी कमाई से पीछे छोड़ दिया है. पांचवे दिन भी छाई फिल्म केजीएफ 2 को थिएटर्स में आये अभी केवल 5 ही […]
नई दिल्ली, इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर फिर से साउथ. इंडस्ट्री की फिल्म धमाल कर रही है. और पीछे पछाड़ने वाली फिल्म फिर से बॉलीवुड की है. जहां केजीएफ ने अब दंगल को अपनी कमाई से पीछे छोड़ दिया है.
केजीएफ 2 को थिएटर्स में आये अभी केवल 5 ही दिन हुए हैं. और अपनी कमाई से ये फिल्म रोज नए-नए रिकार्ड्स को तोड़ रही है. फिल्म ने अब आमिर खान की ब्लॉक बस्टर फिल्म दंगल को भी काफी पीछे छोड़ दिया है. केजीएफ 2 ने रिलीज़ के पांचवें दिन सोमवार को 25.57 करोड़ रुपये अपने नाम किया हैं. लेकिन फिल्म ने इससे पहले गुरुवार को 53.95 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था.
आपको बता दे केजीएफ के दूसरे भाग ने केवल 2 दिन की कमाई में ही 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ली थी. फिल्म ने अब पांचवे दिन आमिर खान की फिल्म को भी पीछे धकेल दिया है. बता दें, आमिर खान की रियल लाइफ कहानी पर बनी फिल्म दंगल ने अपने रिलीज़ केपांचवें दिन 23.09 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीँ अब केजीएफ ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और आमिर की फिल्म से कुल 2 करोड़ अधिक की कमाई की है.
केजीएफ का अबतक का बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन काफी अच्छा रहा था. जहां अभी से इस फिल्म ने अपनी जगह भारत की इस साल कि सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में बना ली है. फिल्म ने पहले दिन 53.95 रूपए की कमाई की थी और दूसरे दिन शुक्रवार को 46.79 करोड़ रुपये, तीसरे दिन शनिवार को 42.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने अपने नाम किया था और चौथे दिन रविवार को 50.35 करोड़ रुपये का ज़ोरदार कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 219.56 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है.
जहांगीरपुरी हिंसा आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने किया पथराव