Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kesari Trailer Celebs And Social Media Reactions: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के ट्रेलर ने फैंस से लेकर सितारों के रौंगटे किए खड़े

Kesari Trailer Celebs And Social Media Reactions: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के ट्रेलर ने फैंस से लेकर सितारों के रौंगटे किए खड़े

Kesari Trailer Celebs And Social Media Reactions: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया है. केसरी के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. बॉलीवुड सितारों और फिल्म समीक्षकों ने भी केसरी ट्रेलर की जमकर तारीफ की है. बता दें कि केसरी 21 मार्च को होली के मौके पर बॉक्स ऑफिस धमाल मचाने आ रही है.

Advertisement
Akshay Kumar's Kesari trailer gets fabulous review from critics and bollywood celebrities
  • February 21, 2019 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का दमदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है. केसरी का ट्रेलर रिलीज के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ट्विटर पर #KesariTrailer पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. केसरी का ट्रेलर न सिर्फ लोगों के बल्कि बॉलीवुड सितारों का भी दिल जीत रहा है. सेलेब्स और फिल्म समीक्षकों से भी अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के ट्रेलर को शानदार रिव्यू मिल रहे हैं. करण जौहर, अर्जुन कपूर, अभिषेक बच्चन, दिलजीत दोसांक्ष, सुमित पॉल, तरण आदर्श, सुमित केडल जैसे तमाम दिग्गजों ने केसरी ट्रेलर की जमकर तारीफ की है. बता दें कि अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरा 21 मार्च को होली के मौके पर पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है.

जी हां केसरी ट्रेलर को चारों तरफ से खूब तारीफें मिल रही हैं. केसरी के ट्रेलर ने फिल्म रिलीज को लेकर फैन्स की बेसब्री और भी तेज कर दी है. अक्षय कुमार के अभिनय की चारों ओर वाह वाही हो रही है. फिल्म में अक्षय कुमार हवलदार ईशर सिंह के रोल में नजर आ रहे हैं. 36 सिख रेजिमेंट के 21 जवान ट्रेलर में 10,000 अफगानियों को धूल चटाते हुए सारागढ़ी की रक्षा करते दिख रही हैं.

ट्रेलर में अक्षय इतने अफगानी सैनिकों के बीच अकेले भी डट कर खड़े हैं और एक-एक कर उनका खात्मा कर रहे हैं. केसरी के ट्रेलर में दिखाए गए सभी सीन्स दर्शकों के रौंगटे खड़े कर रहा है. बता दें कि अक्षय कुमार की केसरी होली के अवसर पर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी.

Kesari Trailer 5 Best Dialogues: रोगंटे खड़े कर देंगे अक्षय कुमार की केसरी के ये 5 दमदार डायलॉग

Kesari Trailer Review: 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी अक्षय कुमार की केसरी

Tags

Advertisement