Kesari Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का ट्रेलर इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. केसरी ट्रेलर को यूट्यूब पर मात्र 24 घंटे में 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 21 मार्च को होली के मौके पर रिलीज हो रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का ट्रेलर कल गुरुवार को रिलीज किया जा चुका है. केसरी के ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया था. केसरी ट्रेलर को यूट्यूब से लेकर ट्विटर और फेसबुक तक हर जगह शानदार रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. फिल्म केसरी का ट्रेलर लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है. अक्षय कुमार की फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. केसरी ट्रेलर को मात्र 24 घंटे में 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
दरअसल, अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का ट्रेलर कल ही जारी किया जा चुका है. केसरी ट्रेलर को बॉलीवुड सितारों से लेकर समीक्षकों तक सभी से शानदार रिव्यू मिले हैं. केसरी ट्रेलर में 36 सिख रेजिमेंट के 21 जवान 10 हजार अफगान सैनिकों को धूल चटाते दिख रहे हैं. फिल्म में अक्षय हवलदाऱ ईशर सिंह का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म की कहानी सारागढ़ी की ऐतिहासिक कहानी पर आधारित है.
केसरी के ट्रेलर में अक्षय कुमार बेहद दमदार डायलॉग्स भी बोलते दिखे हैं. इसके साथ ही उनके एक्शन सीन लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. केसरी ट्रेलर के डायलॉग्स लोगों को इतने पसंद आ रहे हैं कि डायलॉग्स के ये मीम्स सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहे हैं.
#KesariTrailer CREATING A STORM! 20 million views in 24 hours🔥https://t.co/H2n405qkzT@akshaykumar @ParineetiChopra @SinghAnurag79 @karanjohar @apoorvamehta18 @SunirKheterpal #CapeOfGoodFilms @iAmAzure @ZeeStudios_ #Kesari pic.twitter.com/q1y4aCbDf5
— Dharma Productions (@DharmaMovies) February 22, 2019