Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kesari Song Teri Mitti Poster: अक्षय कुमार के केसरी सॉन्ग तेरी मिट्टी रिलीज से पहले सामने आया दमदार पोस्टर

Kesari Song Teri Mitti Poster: अक्षय कुमार के केसरी सॉन्ग तेरी मिट्टी रिलीज से पहले सामने आया दमदार पोस्टर

Kesari New Poster: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का नया गाना तेरी मिट्टी थोड़ी देर में रिलीज होने जा रहा है. गाने की रिलीज से पहले मेकर्स ने केसरी का नया पोस्टर जारी किया है. बता दें कि अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी 21 मार्च को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Akshay Kumar Movie Kesari new Poster out before release Teri Mitti song
  • March 15, 2019 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवु़ड डेस्क, मुंबई. बॉ़लीवुड एक्टर अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी का नया गाना तेरी मिट्टी थोड़ी देर में रिलीज होने वाला है. इससे पहले केसरी के तेरी मिट्टी का सॉन्ग पोस्टर जारी किया गया है. केसरी के तेरी मिट्टी सॉन्ग लॉन्च से पहले अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा अहमदाबाद भी पहुंच चुके हैं. बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 21 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है.

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का तेरी मिट्टी सॉन्ग पोस्टर काफी दमदार है. केसरी के इस पोस्टर में अक्षय कुमार अपने 36 रेजीडेंट सिख के 21 सैनिकों के साथ नजर आ रहे हैं. हाथ में बंदूक थामें और सिर पर केसरी पगड़ी बांधे अक्षय कुमार दमदार लुक में नजर आ रहे हैं.इससे पहले गुरुवार को केसरी का नया डायलॉग प्रोमो रिलीज किया गया था.

केसरी का डायलॉग प्रोमो काफी दमदार था, जिसमें अक्षय कुमार 10,000 अफगानी सैनिकों से भिड़ने के लिए अपने सिख सैनिकों में जोश भरते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म केसरी की कहानी सारागढ़ी के ऐतिहासिक युद्ध पर आधारित है. जिसमें अक्षय कुमार समेत 21 सिख 10,000 अफगानी सैनिकों को धूल चटाती नजर आ रही हैं.

Aamir Khan New Movie: जन्मदिन पर आमिर खान ने दिया फैन्स को तोहफा, फिल्म लाल सिंह चड्ढा में मचाएंगे धमाल

Kesari new dialogue: रोंगटे खड़े कर देगा अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का यह दमदार डायलॉग, देखें Video

Tags

Advertisement