Kesari Song Ajj Singh Garjega Video: अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी का दूसरा गाना अज्ज सिंह गरजेगा रिलीज हो गया है. देशभक्ति से लबरेज इस गाने में अक्षय कुमार का जोश देखते ही बन रहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का ट्रेलर सभी को खूब पसंद आया और अब फिल्म का दूसरा गाना अज्ज सिंह गरजेगा रिलीज हो गया है. एक दिन पहले अक्षय कुमार ने अपनी दमदार आवाज में गाना का टीजर रिलीज किया. देशभक्ति से भरे इस गाने में जैजी बी ने अपनी आवाज दी है. वहीं गाने के लीरिक्स कुंवर जुनेजा के हैं. अक्षय कुमार को फिल्म का ये गाना इतना पसंद आया कि उन्होंने अपनी आवाज में इस गाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
21 मार्च को केसरी फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी. सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार दोनों की जोड़ी देखने को मिलेगी. इस फिल्म को लेकर दर्शकों के साथ साथ परिणीति भी खासा उत्साहित हैं. इस पीरियड ड्रामा फिल्म में अक्षय कुमार हवलदार ईशर सिंह की भूमिका में नजर आएंगे. अक्षय कुमार इससे पहले भी सिख के किरदार में फिल्मी पर्दे पर नजर आ चुके हैं लेकिन इस बार उनका रोल काफी अलग होगा.
करण जौहर की फिल्म केसरी का निर्देशन अनुराघ सिंह ने किया है. आपको बता दें 12 सितंबर 1897 में सारागढ़ी में युद्ध हुआ था जिसमें 21 सरदारों पर 10000 अफगानों ने हमला कर दिया था. इस लड़ाई का नेतृत्व हवलदार ईशर सिंह ने किया था. आज भी ये लड़ाई इतिहास के पन्नों में दर्ज है और सिख हवलदारों के हौंसलों की आज भी दाद दी जाती है. बस इस युद्ध पर फिल्म केसरी बनी है जोकि 21 मार्च को रिलीज होने जा रही है.
https://www.instagram.com/p/Buk70onnQtP/