बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 21 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. अक्षय इन दिनों फिल्म केसरी के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. अक्षय केसरी के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में अमेजन प्राइम के इवेंट पर अक्षय ने स्टंट करते हुए खुद को आग लगा ली थी, जिस पर उनकी बीवी ट्विंकल खन्ना ने खूब डांट लगाई थी. अब अक्षय रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में फिर से कुछ खतरनाक करने जा रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने खतरों के खिलाड़ी के सेट से रोहित शेट्टी के साथ एक दमदार फोटो भी शेयर की है.
दरअसल, अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में एक्टर अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी टशन में चलते हुए दिख रहे हैं और उनके चारों ओर जलती हुई गाड़ियां नजर आ रही हैं. अक्षय और रोहित की यह फोटो खतरों के खिलाड़ी के सेट की है. इस फोटो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है- ये हफ्ता केसरी के लिए आग से भरा हुआ है. रोहित शेट्टी के साथ वार्मअप कर रहा हूं. अक्षय आगे यह भी लिखते हैं कि मेरी बीवी (ट्विंकल खन्ना) को मत बताना…
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी जल्द ही रिलीज होने वाली है. इसके साथ ही अक्षय कुमार जल्द ही रोहित शेट्टी की सिंघम सीरिज की चौथी फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाले हैं. सूर्यवंशी की शूटिंग भी जारी है.
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गांधी मैदान में अवैध रूप…
अगर घर में मजबूत कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में रजत दलाल, करणवीर…
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के चिलकाना इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।…
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ लिखा हुआ…
शबीना कहती है कि 2009 में उसकी शादी हुई थी। दो साल तक औलाद नहीं…